पर्वत पर्व ‘ में आधुनिकता के साथ पहाड़ी संस्कृति का समागम – अभिनव थापर।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून (अनिल भट्ट)10 नवंबर।में

देहरादून में हरिद्वार रोड़ स्थित ” माल ऑफ देहरादून ” में उत्तराखंड राज्य-स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय ‘ पर्वत पर्व ‘ का आयोजन किया जा रहा है। पर्वत – पर्व में पहाड़ी लोक गयक, कलाकार व अन्य कार्यक्रमों को आधुनिकता के साथ प्रस्तुति करने को दर्शकों द्वारा बहुत सराहना मिल रही है।

पर्वत – पर्व के द्वितीय दिवस में मुख्य अतिथि बॉलीवुड के निर्देशक भारत कुकरेती के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस प्रवक्ता व श्री रामकृष्ण लीला समिति टिहरी 1952, देहरादून के अध्यक्ष अभिनव थापर ने भाग लिया और उन्होंने अपने विचार रखे। भारत कुकरेती ने कहा कि पर्वत – पर्व का आयोजन क्षेत्रीय कलाकारों को मंच प्रदान करने का बेहतरीन तरीका है और आयोजकों को इस कार्यक्रम के लिए बधाई। अभिनव थापर ने कहा कि ‘ पर्वत-पर्व ‘ में आधुनिकता के साथ पहाड़ी संस्कृति का समागम है जो अपने आप में प्रस्तुति करने का अद्धभुत तरीका है, अतः उत्तराखंड के राज्य स्थापना दिवस में ‘ पर्वत-पर्व ‘ जैसा कार्यक्रम आयोजित करने के लिये आयोजकगणों का साधुवाद।

‘ पर्वत पर्व ‘ में पारंपरिक आरती करी गयी और फिर कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति करी। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण गढ़वाली गायक रोहित चौहान द्वारा गढ़वाली गीतों के धमाल से शानदार प्रस्तुति ने रंग जमा दिया और सैकडों युवा रोहित चौहान के गढ़वाली गीतों पर जमकर थिरकते रहे। कार्यक्रम की संयोजक देविका तिवारी ने समस्त अतिथियों का स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में भारत कुकरेती, अभिनव थापर, देविका तिवारी, मिलन सिंह, डॉ राकेश भट्ट, आशुतोष मिश्रा व अन्य ने भाग लिया।

Leave a Comment

और पढ़ें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को आई.आर.डी.टी. ऑडिटोरियम, सर्वेचौक, देहरादून में संविधान निर्माता भारतरत्न डॉ. भीम राव अम्बेडकर के “सम्मान अभियान” के सम्बन्ध में आयोजित प्रदेश कार्यशाला में प्रतिभाग

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को आई.आर.डी.टी. ऑडिटोरियम, सर्वेचौक, देहरादून में संविधान निर्माता भारतरत्न डॉ. भीम राव अम्बेडकर के “सम्मान अभियान” के सम्बन्ध में आयोजित प्रदेश कार्यशाला में प्रतिभाग