रेंजर्स ग्राउण्ड में आयोजित राष्ट्रीय सरस मेले नोवें दिन आज कृषि एवं रेशम विभाग के काश्तकारों कृषि विपणन बागवानी सिंचाई बीज मशीनरी और प्रौद्योगिकी पौध संरक्षण एवं कृषकों के साथ रीप गोष्टी का आयोजन किया गया, कृषकों की ज्ञानवर्धक जानकारी दी गई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून(अनिल भट्ट)26 अक्टूबर । रेंजर्स ग्राउण्ड में आयोजित राष्ट्रीय सरस मेले नोवें दिन आज कृषि एवं रेशम विभाग के काश्तकारों कृषि विपणन बागवानी सिंचाई बीज मशीनरी और प्रौद्योगिकी पौध संरक्षण एवं कृषकों के साथ रीप गोष्टी का आयोजन किया गया, कृषकों की ज्ञानवर्धक जानकारी दी गई
संध्या के कार्यक्रमों में लोक वाद्य कलाकार मोहन चंद्र जोशी ने बांसुरी वादन से सभी मंत्र मुग्ध कर दिया उन्होंने प्यारी बजी बांसुरी, सरूली मेरू जिया लगिगे, भलू लगदू भनूली, आदि का बांसुरी वादन किया।
गढ़वाली लोक गायक गजेंद्र सिंह राणा एवं पूनम सिन्हा अपनी प्रस्तुति लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। लोक गायक गजेंद्र राणा ने लीला घस्यारी, लाली चढ़ी ए मालू, बबली तेरो मोबाइल आदि गीतों से दर्शकों को खूब थिरकाया।

सरस मेले में उत्तराखंड के अन्य जनपदों तथा बाहरी राज्यों से आए स्वयं सहायता समूह द्वारा इस आयोजन के लिए राज्य सरकार का धन्यवाद व्यक्त किया। सरस मेले में स्थानीय नागरिकों सहित देश-विदेश से आए लोगों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है तथा त्योहारी सीजन होने के कारण लोग खूब खरीददारी कर रहे हैं साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद भी ले रहे हैं।
सरस मेले 25 अक्टूबर तक 2,94,99079 का कारोबार कर लिया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को आई.आर.डी.टी. ऑडिटोरियम, सर्वेचौक, देहरादून में संविधान निर्माता भारतरत्न डॉ. भीम राव अम्बेडकर के “सम्मान अभियान” के सम्बन्ध में आयोजित प्रदेश कार्यशाला में प्रतिभाग

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को आई.आर.डी.टी. ऑडिटोरियम, सर्वेचौक, देहरादून में संविधान निर्माता भारतरत्न डॉ. भीम राव अम्बेडकर के “सम्मान अभियान” के सम्बन्ध में आयोजित प्रदेश कार्यशाला में प्रतिभाग