विरासत महोत्सव की आज की सुबह स्कूली छात्राओं के शानदार एवं आकर्षक नृत्य के साथ प्रारंभ हुई

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

लतिका, आस्था, श्रुति, तुषार और श्वेता रावत की सांस्कृतिक प्रस्तुति ने मग्न मुग्ध बनाया विरासत का संगीतमय वातावरण और हासिल किये पुरस्कार स्वरूप सर्टिफिकेट

ट्रिनिटी हाई स्कूल के छात्रों ने भी आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम का लिया आनंद
देहरादून(अनिल भट्ट)। विरासत महोत्सव 2024 की धूम निरंतर बनी हुई है विरासत द्वारा संजोकर रखी गई धरोहरो, जानी मानी विश्व विख्यात हस्तियों को भी विरासत में लाकर लोगों के सम्मुख पेश किया जा रहा है I आज की विरासत महोत्सव की पहली कड़ी सुबह के समय स्कूली बच्चों के गढ़वाली व कत्थक इत्यादि आकर्षक नृत्यों के साथ प्रारंभ हुई I विरासत साधना के अंतर्गत आज स्कूली छात्राओं श्रुति, आस्था, तुषार, श्वेता रावत के अलावा अन्य होनहार छात्राओं जसविन कौर, श्रव्या रावत, दून इंटरनेशनल स्कूल की ऐशानी, ब्रुकलिन स्कूल की प्रियांका, रितार्निया चमोली, ब्राइटलैंड स्कूल की छात्रा जियाया रल्ली, वेबदी मुद्गल ने आकर्षित एवं मनमोहक नृत्य की अलग-अलग शानदार प्रस्तुतियां देकर सभी का मन मोहा I जबकि गढ़वाली गीत की प्रस्तुति भी विरासत में छाया I

Leave a Comment

और पढ़ें