
देहरादून/नई दिल्ली, 16 दिसंबर।
उत्तराखंड के सिंचाई मंत्री सतपाल महाराज ने शारदा नदी (महाकाली नदी) पर निर्माणाधीन शारदा बैराज के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि भारत–नेपाल के मैत्रीपूर्ण संबंधों को देखते हुए इस परियोजना को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाया जाना चाहिए।
नई दिल्ली में नेपाल के राजदूत डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा से शिष्टाचार भेंट के दौरान सतपाल महाराज ने भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण (एलपीएआई) के निदेशक लेफ्टिनेंट कर्नल समीर जाफरी, अवर सचिव भूपेंद्र सिंह रावत तथा मिशन के उप प्रमुख डॉ. सुरेंद्र थापा के साथ विस्तृत चर्चा की। इस दौरान शारदा बैराज के निर्माण की प्रगति की समीक्षा की गई।
मंत्री ने कहा कि बनबसा बैराज अपनी निर्धारित आयु पूरी कर चुका है, ऐसे में उसकी रिट्रोफिटिंग किए जाने अथवा उसके स्थान पर नया ब्रिज बनाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने इस विषय पर तकनीकी परीक्षण के आधार पर शीघ्र निर्णय लेने पर जोर दिया।
भेंट के दौरान बनबसा स्थित शारदा नदी पर प्रस्तावित ड्राई पोर्ट (Dry Port) के निर्माण को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। मंत्री ने कहा कि ड्राई पोर्ट के निर्माण से न केवल भारत–नेपाल व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि सीमावर्ती क्षेत्र के आर्थिक विकास और रोजगार सृजन में भी मदद मिलेगी।
इस अवसर पर दोनों देशों के बीच आधारभूत ढांचे के विकास और आपसी सहयोग को और मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की गई।









