ग्रामीण कौशल योजना से उत्तराखंड के 16 हजार युवाओं को मिला रोजगार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

 

देहरादून, 16 दिसंबर।
उत्तराखंड में दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (डीडीयू-जीकेवाई) के माध्यम से ग्रामीण युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित हुए हैं। अब तक इस योजना के अंतर्गत 187 करोड़ रुपये से अधिक की निधि से लगभग 16 हजार युवाओं को रोजगार प्राप्त हो चुका है।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट द्वारा सदन में इस केंद्रीय योजना से संबंधित प्रश्न पूछे जाने पर ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने जानकारी दी कि नवंबर 2025 तक डीडीयू-जीकेवाई के तहत कुल 25,113 अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया गया है। इनमें से 15,820 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया, जबकि 187.88 करोड़ रुपये की राशि अवमुक्त की गई।

उन्होंने बताया कि डीडीयू-जीकेवाई 1.0 के अंतर्गत 8 ट्रेडों में 22 बैच संचालित किए जा रहे हैं, जिनमें 683 अभ्यर्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। वहीं डीडीयू-जीकेवाई 2.0 के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 2,783 युवाओं का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। राज्य अभिरुचि अभिव्यक्ति के अंतर्गत 175 परियोजना आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 54 को पात्र पाया गया है।

इसी क्रम में पूछे गए एक अन्य प्रश्न के उत्तर में केंद्रीय विद्युत राज्य मंत्री श्रीपाद नाइक ने बताया कि एनएचपीसी की जल विद्युत परियोजनाओं से राज्य को बीते तीन वर्षों में टनकपुर परियोजना से क्रमशः 65.8 मेगावाट, 56.2 मेगावाट और 56.8 मेगावाट बिजली प्राप्त हुई, जबकि चालू वर्ष में अब तक 50.6 मेगावाट बिजली प्राप्त हो चुकी है। वहीं धौलीगंगा परियोजना से पिछले तीन वर्षों में क्रमशः 216.8 मेगावाट, 175.5 मेगावाट और 192.6 मेगावाट तथा वर्तमान वर्ष में अब तक 155.3 मेगावाट बिजली राज्य को उपलब्ध कराई गई है।

मनवीर सिंह चौहान
प्रदेश मीडिया प्रभारी
भाजपा, उत्तराखंड

Leave a Comment

और पढ़ें