देहरादून 29 अक्टूबर
। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से राज्यसभा सांसद एवं भाजपा के राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष डॉ. नरेश बंसल द्वारा आयोजित ‘सांसद खेल महोत्सव 2025’ के दूसरे दिन बुधवार को देहरादून जिले के चकराता और विकासनगर ब्लॉकों की सभी न्याय पंचायतों में ग्राम स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन हुआ।
ग्रामीण अंचलों से उमड़ी युवा प्रतिभाओं ने कबड्डी, खो-खो और अन्य पारंपरिक खेलों में उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। खेल मैदानों में खिलाड़ियों का जज़्बा और दर्शकों का उत्साह देखने लायक रहा। विभिन्न विद्यालयों और संस्थाओं से करीब 500 खिलाड़ी, अधिकारी और ऑफिशियल इन प्रतियोगिताओं में शामिल हुए।
इन आयोजनों की सफलता में व्यायाम शिक्षकों, खेल प्रशिक्षकों और वरिष्ठ खिलाड़ियों का विशेष योगदान रहा।
इस अवसर पर सांसद डॉ. नरेश बंसल ने कहा कि ‘सांसद खेल महोत्सव’ देशभर में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने की एक राष्ट्रीय पहल है। इसका उद्देश्य युवाओं को फिटनेस, अनुशासन और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने का सशक्त मंच प्रदान करेगा।
डॉ. बंसल ने कहा, “गांव-गांव में छिपी प्रतिभाओं को आगे लाना ही इस आयोजन का उद्देश्य है। खेल से न केवल शारीरिक विकास होता है, बल्कि आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता भी बढ़ती है।”
प्रतियोगिताओं में ग्रामीणजन, शिक्षक, पंचायत प्रतिनिधि, खेल अधिकारी और खेलप्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बताया गया कि पंचायत स्तर पर प्रतियोगिताओं के बाद अब ब्लॉक स्तर पर सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
