आपदा के बाद राहत की राह: जिला प्रशासन ने 7 दिन में बटोली गांव तक पहुंचाई सड़क

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मुख्यमंत्री की संवेदनशीलता से प्रेरित डीएम सविन बंसल ने निभाया कमिटमेंट; विद्युत, पेयजल के स्थायी समाधान के बाद अब गांव जुड़ा संपर्क मार्ग से

देहरादून, 07 अक्टूबर ।
बरसात थमते ही जिला प्रशासन ने रिकॉर्ड समय में आपदाग्रस्त क्षेत्र बटोली गांव को राहत की राह से जोड़ दिया है। मात्र 7 दिनों के भीतर गांव तक सड़क संपर्क बहाल कर दिया गया है, जिससे अब वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है।

सहसपुर ब्लॉक की मिसराज पट्टी स्थित सुदूरवर्ती बटोली गांव का संपर्क मार्ग भारी वर्षा से बाधित हो गया था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल स्वयं प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे और ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याओं को प्राथमिकता पर हल करने का आश्वासन दिया था।

अतिवृष्टि के चलते शेरू खाला मार्ग खाई में तब्दील हो गया था, जिसे बनाने में सामान्य परिस्थितियों में महीनों का समय लगता। लेकिन जिला प्रशासन ने रातों-रात वैकल्पिक मार्ग तैयार कर राहत पहुंचाई, और वर्षाकाल में पूरे तीन महीने तक 24×7 मशीनरी व मैनपावर तैनात रखी।

डीएम बंसल के 11 जुलाई के बटोली निरीक्षण के बाद क्षेत्र में कई स्थायी सुधार हुए। विद्युत आपूर्ति बाधित होने की समस्या के स्थायी समाधान हेतु 2.19 लाख रुपये की धनराशि जारी कर कार्य कराया गया। वहीं, पेयजल लाइन छोटी होने के कारण पानी की दिक्कत दूर करने के लिए 3.79 लाख रुपये से बड़ी पाइपलाइन का निर्माण कराया गया।

आपदा प्रभावित परिवारों को राहत स्वरूप तीन महीने तक 4-4 हजार रुपये प्रतिमाह की एडवांस धनराशि भी तत्काल वितरित की गई।

डीएम बंसल ने कहा कि “मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुरूप जिला प्रशासन आपदाओं पर त्वरित प्रतिक्रिया देकर जनता के साथ खड़ा है।” उन्होंने बताया कि सड़क संपर्क बहाली के साथ अब बटोली में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नियमित शिविरों के माध्यम से मातृ-शिशु स्वास्थ्य परीक्षण और टीकाकरण भी शुरू कर दिया है।

जिला प्रशासन की यह पहल न केवल आपदा राहत का उदाहरण बनी है, बल्कि यह प्रशासनिक संवेदनशीलता और त्वरित कार्यवाही की मिसाल भी प्रस्तुत करती है।

Leave a Comment

और पढ़ें