एसआईटी ने बढ़ाया जांच का दायरा, अभियुक्त खालिद के घर से नहीं मिली तैयारी सामग्री

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून, 01 अक्टूबर।
नकल विरोधी कानून के तहत जांच कर रही एसआईटी ने अभियुक्त खालिद के घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान टीम को प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित कोई भी किताब या अध्ययन सामग्री नहीं मिली।

जांच में सामने आया कि खालिद ने वर्ष 2023 से 2025 के बीच 09 प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन किया था। इनमें से 05 परीक्षाओं में वह सम्मिलित ही नहीं हुआ, जबकि जिन परीक्षाओं में शामिल हुआ, उनमें उसके अंक बेहद कम रहे।

एसआईटी को यह भी पता चला कि अभियुक्त ने कुछ ऐसी परीक्षाओं के लिए भी आवेदन किया था, जिनकी शैक्षिक योग्यता वह पूरी नहीं करता था। अब इस बात की गहन जांच की जा रही है कि उसने इन परीक्षाओं में आवेदन किस उद्देश्य से किया।

Leave a Comment

और पढ़ें