देहरादून, 30 सितम्बर।
श्री रामकृष्ण लीला समिति टिहरी 1952, देहरादून द्वारा आयोजित भव्य रामलीला महोत्सव के नवम दिवस पर लक्ष्मण शक्ति और उड़ते हुए हनुमान के दृश्य ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मेघनाथ द्वारा “लेजर लक्ष्मण शक्ति” से लक्ष्मण को मूर्छित करने और संजीवनी लेकर हनुमान के आकाश मार्ग से आने पर पंडाल तालियों से गूंज उठा।
रामलीला में रावण की भूमिका नरेश कुमार, मेघनाथ – जीतेन्द्र घई, राम – अनिल नौटियाल और लक्ष्मण – शिवम गिरी ने निभाई।
इस मौके पर समिति अध्यक्ष अभिनव थापर सहित डॉ. राजेन्द्र डोभाल (VC, स्वामी राम हिमालय यूनिवर्सिटी), तुलास ग्रुप चेयरमैन सुनील कुमार जैन और पंकज अरोड़ा सहित कई अतिथियों को सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि टिहरी के जलमग्न होने के बाद 1952 से चली आ रही यह ऐतिहासिक रामलीला देहरादून में पुनर्जीवित की जा रही है। इस बार पहली बार लेजर–साउंड शो और डिजिटल लाइव टेलीकास्ट की सुविधा से 75 लाख से अधिक दर्शकों तक प्रसारण किया जाएगा।
2 अक्टूबर को रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतला दहन का विशेष आयोजन होगा।
