दशहरा पर्व पर देहरादून में यातायात व डायवर्ट प्लान जारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून, 30 सितम्बर।
परेड ग्राउण्ड में 2 अक्टूबर को आयोजित होने वाले दशहरा पर्व के अवसर पर पुलिस प्रशासन ने विस्तृत यातायात व डायवर्ट प्लान जारी किया है। यह व्यवस्था दोपहर 12 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगी।

शोभायात्रा का रूट

दशहरा शोभायात्रा दोपहर 2 बजे कालिका मंदिर, मोती बाजार से शुरू होकर पल्टन बाजार, राजपुर रोड, एस्लेहॉल, कनक चौक होते हुए 4 बजे परेड ग्राउण्ड पहुँचेगी। शोभायात्रा मार्ग व परेड ग्राउण्ड के चारों ओर का क्षेत्र जीरो जोन घोषित किया गया है।

विक्रम/मैजिक रूट प्लान

रूट-03: तहसील चौक तक ही आयेंगे, वहां से दून चौक–एमकेपी चौक होते हुए सीएमआई, धर्मपुर की ओर जायेंगे।

रूट-05 व 08: रेलवे गेट से ही वापस लौटेंगे।

रूट-02: पंत रोड स्थित विक्रम स्टैण्ड से संचालन बंद रहेगा, विक्रम सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस लौटेंगे।

सिटी बस सेवा

1. परेड ग्राउण्ड–कैण्ट–राजपुर रोड बसें ओरिएंट चौक पेट्रोल पम्प के पास से संचालित होंगी, कनक चौक नहीं जायेंगी।

2. क्लेमेन्टाउन–राजपुर रोड कुठाल गेट बसें दर्शनलाल चौक से घंटाघर होते हुए चलेंगी।

3. रायपुर रोड–मालदेवता–सहस्त्रधारा रोड बसें चूना भट्टा रायपुर रोड से संचालित होंगी और सर्वे चौक तक सवारियां लेकर लौटेंगी।

बैरियर व्यवस्था

बुद्धा चौक, दर्शनलाल चौक, डूंगा हाउस तिराहा, कनक चौक, रोजगार तिराहा, कान्वेंट तिराहा, ओरिएण्ट चौक, लैन्सडाउन चौक, सर्वे चौक, होटल पैसिफिक तिराहा और मनोज क्लीनिक चौक पर बैरियर लगाए जायेंगे।

पार्किंग व्यवस्था

सामान्य पार्किंग: रेंजर्स ग्राउण्ड, मंगला देवी इंटर कॉलेज, काबुल हाउस।

वीआईपी/अधिकारीगण: परेड ग्राउण्ड मंच के पीछे, दून क्लब, टिन शैड स्मार्ट सिटी।

वैकल्पिक (कन्टीजेन्सी) पार्किंग

1. सचिवालय/लॉर्ड वेंकटेश्वर/सुभाष रोड (सिंगल लाइन)।

2. जनपथ मार्केट बिन्दाल पार्किंग।

3. महिला पॉलिटेक्निक के सामने (सिंगल लेन)।

4. कचहरी पार्किंग/हिमालयन आर्म्स से दून चौक के बीच।
प्रशासन की अपील

पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे अपने वाहन निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही खड़े करें तथा यथासंभव दोपहिया वाहनों व वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। आवश्यक सेवा वाले वाहनों को आवागमन की अनुमति दी जायेगी।

Leave a Comment

और पढ़ें