डिजिटल लंका दहन के साथ ‘पर्यावरण दिवस’ के रूप में मना रामलीला महोत्सव का आठवां दिन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


“देहरादून की भव्य रामलीला पूरे भारत में बनाएगी स्थान” – मीर रंजन नेगी

देहरादून, 29 सितम्बर।
श्री गुरु नानक मैदान, रेसकोर्स देहरादून में आयोजित रामलीला महोत्सव-2025 के आठवें दिन मंगलवार को लंका दहन व रावण-अंगद संवाद का मंचन हुआ। इस मौके पर मंच पर डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से “लंका दहन” के दृश्य को “डिजिटल आग” के जरिए प्रस्तुत किया गया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

रामलीला समिति ने इस दिन को “पर्यावरण दिवस” के रूप में मनाने का निर्णय लिया। समिति ने बताया कि प्रभु श्रीराम का जीवन प्रकृति और पर्यावरण के संरक्षण का संदेश देता है। इसी भाव से पर्यावरण क्षेत्र में योगदान देने वाले विभिन्न कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।

पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी और ‘चक दे इंडिया’ फेम मीर रंजन नेगी ने कहा कि अभिनव थापर द्वारा रामलीला को दिए गए भव्य रूप ने इसे पूरे भारत में एक अलग पहचान दिला दी है। उन्होंने कहा, “हजारों लोगों को परिवार सहित रामलीला देखते हुए और अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाते हुए देखना गर्व की बात है।”

कार्यक्रम में अध्यक्ष अभिनव थापर, विधायक किशोर उपाध्याय, SDC फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल, सेंटर फॉर ग्रीन दून के हिमांशु अरोड़ा व जया सिंह, प्रियंक उनियाल सहित कई अतिथियों का समिति द्वारा सम्मान किया गया। समिति के अमित पंत, गिरीश पैन्यूली, दुर्गा भट्ट, अजय पैन्यूली, डॉ. नितिन डंगवाल, नीता बहुगुणा, शशि पैन्यूली आदि उपस्थित रहे।

श्री रामकृष्ण लीला समिति टिहरी (1952) देहरादून (पंजी) इस प्राचीन परंपरा को टिहरी के जलमग्न होने के बाद देहरादून में पुनर्जीवित कर रही है। 2024 में आयोजित रामलीला को 55 लाख से अधिक दर्शकों ने विभिन्न माध्यमों से देखा था।

इस वर्ष उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार लेजर और साउंड शो प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें गढ़वाल के इतिहास को जीवंत रूप में दिखाया जाएगा। साथ ही डिजिटल लाइव टेलीकास्ट सिस्टम से इस बार रामलीला मंचन को 75 लाख से अधिक दर्शकों तक पहुंचाने की तैयारी की गई है।

Leave a Comment

और पढ़ें