अवैध जुआ खेलते 13 अभियुक्त गिरफ्तार, ₹1.17 लाख नकद बरामद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून, 29 सितम्बर।
एसएसपी देहरादून के निर्देश पर अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना त्यूणी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 13 अभियुक्तों को जुआ खेलते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से ताश की 3 गड्डियां और ₹1,17,020 नगद बरामद किए।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अटाल महेशानंद की दुकान में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने दबिश दी तो अंदर 13 व्यक्ति ताश के पत्तों पर दांव लगाकर जुआ खेलते हुए पकड़े गए। फर्श पर बिछी चादर पर अलग-अलग मूल्य के नोटों में कुल ₹1,17,020 बरामद हुए।

गिरफ्तार अभियुक्तों में शिमला (हिमाचल प्रदेश) और देहरादून के निवासी शामिल हैं। सभी अभियुक्तों के विरुद्ध थाना त्यूणी में मु.अ.सं. 25/2025 धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में ,रोहन सिंह (शिमला),रविंद्र (शिमला),कमलजीत (शिमला),श्याम सिंह (शिमला),सचिन (देहरादून),मोहन सटाईक (शिमला), जगदीश (शिमला),
सतीश शर्मा (देहरादून),
रमेश (देहरादून),
रमेश उर्फ रिठू (देहरादून),सुनील (शिमला),भानु शर्मा (देहरादून),हेमराज (देहरादून) शामिल हैं।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विनय मित्तल थानाध्यक्ष त्यूणी , हैड कांस्टेबल संसार चौहान,कांस्टेबल अरुण राना,कांस्टेबल सुदेश कुमार शामिल थे ।

Leave a Comment

और पढ़ें