शहीद सम्मान यात्रा 2.0 : शहीद लेफ्टिनेंट प्रतीक आचार्य के घर पहुंचकर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने किया आंगन की मिट्टी का संग्रहण

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


देहरादून, 29 सितम्बर।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने आज शहीद सम्मान यात्रा 2.0 के अंतर्गत अमर शहीद लेफ्टिनेंट प्रतीक आचार्य के नैशविला रोड, डोभालवाला स्थित आवास पर पहुंचकर उनके परिजनों से भेंट की। मंत्री जोशी ने शहीद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा उनके आंगन की पवित्र मिट्टी का ताम्रकलश में संग्रहण किया।

उन्होंने परिजनों को आगामी 5 अक्टूबर को लैंसडौन में आयोजित होने वाले शहीद सम्मान समारोह में शामिल होने का आमंत्रण भी दिया। मंत्री जोशी ने बताया कि गुनियाल गांव, देहरादून में शौर्य स्थल (सैन्य धाम) का निर्माण कराया जा रहा है, जहां प्रदेश के सभी शहीद सैनिकों के घर-आंगन की मिट्टी स्थापित की जाएगी। शहीद सम्मान यात्रा 2.0 का समापन लैंसडौन में होगा, जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शहीद परिवारों को सम्मानित करेंगे।

सर्जिकल स्ट्राइक की गौरवमयी वर्षगांठ पर शौर्य दिवस को याद करते हुए मंत्री जोशी ने कहा कि 2016 में भारतीय सेना ने आतंकवादियों के ठिकानों को ध्वस्त कर भारत के शौर्य और पराक्रम का परिचय दिया था। उन्होंने कहा कि यह यात्रा अमर बलिदानियों को समर्पित है, जिनकी गाथाएं सदैव प्रेरणा देती रहेंगी।

मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार शहीदों और उनके परिजनों के लिए लगातार कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। शहीद परिवारों को दिया जाने वाला एकमुश्त अनुग्रह अनुदान 10 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दिया गया है। उत्तराखंड के परमवीर चक्र अलंकृत सैनिकों एवं उनकी विधवाओं को दी जाने वाली राशि 50 लाख रुपये से बढ़ाकर 1.50 करोड़ रुपये की गई है। इसके अलावा उत्तराखंड देश का पहला राज्य है, जहां पूर्व सैनिकों को ब्लॉक प्रतिनिधि नियुक्त कर मानदेय दिया जाता है, जिसे अब 8,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये प्रतिमाह किया गया है।

इस अवसर पर शहीद की वीरमाता बीना आचार्य, परिवारजन, पूर्व सैनिकों सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी एवं छात्र-छात्राएँ मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें