पेपर लीक मामले की जांच हाई कोर्ट जज की निगरानी में सीबीआई से करवाने की मांग को लेकर कांग्रेस का प्रदेशव्यापी धरना

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून 26 सितंबर ।उत्तराखंड में यूके ट्रिपल एससी परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर प्रदेश कांग्रेस ने आज पूरे राज्य में जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन आयोजित किया। राजधानी देहरादून के गांधी पार्क में आयोजित धरने की अगुवाई प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने की। कांग्रेस ने राज्यपाल लेफ्टीनेंट जनरल गुरमीत सिंह को ज्ञापन भेजकर हाई कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच कराने की मांग की।

करण माहरा ने धरने के दौरान कहा कि यदि राज्य सरकार तत्काल कार्रवाई नहीं करती है तो तीन अक्टूबर को कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार व भाजपा के संरक्षण में नकल माफिया फल-फूल रहे हैं और बेरोजगारी से जूझ रहे युवाओं का हक मार रहे हैं। उन्होंने कहा कि पेपर लीक में राज्य के कई भाजपा नेताओं का हाथ है और उन्हें सरकार का पूरा संरक्षण प्राप्त है।

धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पेपर लीक मामले को ‘नकल जेहाद’ कहकर सांप्रदायिक रूप देने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने युवाओं को भाजपा की सांप्रदायिक हरकतों से सावधान रहने की चेतावनी दी।

पूर्व मंत्री हीरा सिंह बिष्ट और महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. जसविंदर सिंह गोगी ने भी धरने को संबोधित किया। प्रदेश कांग्रेस के विभिन्न विभागाध्यक्ष और वरिष्ठ नेता, जैसे अनुसूचित जाति विभाग अध्यक्ष मदन लाल, कांग्रेस श्रम प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिनेश कौशल, पूर्व विधायक ओम गोपाल रावत समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता धरने में शामिल रहे।

धरने में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने “वोट चोर गद्दी छोड़” और “पेपर चोर गद्दी छोड़” के नारे भी लगाए।

ज्ञापन सौंपा गया
सिटी मैजिस्ट्रेट प्रत्यूष धरना स्थल पहुंचे और प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने उन्हें राज्यपाल को भेजे जाने वाले ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में हाई कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में सीबीआई जांच कराने की मांग की गई।

Leave a Comment

और पढ़ें