देहरादून 26 सितंबर ।बदलती जीवनशैली और प्रदूषण के असर के कारण आजकल लोग समय से पहले झुर्रियां, असमान रंगत और खुरदुरी त्वचा जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं। इन्हीं जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हेल्थ और वेलनेस की अग्रणी कंपनी एमवे इंडिया ने स्किनकेयर की नई श्रृंखला में दो आधुनिक उत्पाद लॉन्च किए हैं।
कंपनी ने आर्टिस्ट्री स्किन न्यूट्रिशन डिफ़ाइंग सीरम और आर्टिस्ट्री स्किन न्यूट्रिशन करेक्टिंग सीरम को बाजार में उतारा है। ये सीरम त्वचा पर उम्र के शुरुआती लक्षणों और बाहरी कारकों के असर को कम करने में मदद करते हैं।
नई लॉन्चिंग, आर्टिस्ट्री स्किन न्यूट्रिशन की हाइड्रेटिंग, बैलेंसिंग, रिन्यूइंग और फ़िर्मिंग रेंज पर आधारित है। कंपनी का दावा है कि यह श्रृंखला अलग-अलग उम्र और स्किनकेयर की बदलती जरूरतों को ध्यान में रखकर विशेष रूप से तैयार की गई है।
एमवे का कहना है कि आधुनिक रिसर्च और इनोवेशन से तैयार ये सीरम भारतीय उपभोक्ताओं को युवा, स्वस्थ और निखरी त्वचा बनाए रखने में मदद करेंगे।
