विद्यार्थियों के लिए आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण अनिवार्य होना चाहिए – डॉ. सरफराज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रेडक्रास आपदा प्रबंधन शिविर में रक्तदाता शिरोमणि डॉ. अनिल वर्मा सम्मानित

देहरादून 24 सितंबर

। भारतीय रेडक्रास सोसायटी, देहरादून के वाईस पैट्रन व समाजसेवी डॉ. सरफराज हुसैन ने कहा कि उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए विद्यार्थियों के लिए आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण अनिवार्य किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि, बादल फटना, भू-स्खलन और त्वरित बाढ़ जैसी आपदाओं से राज्य को हर साल भारी जान-माल की क्षति होती है। ऐसे में शिक्षित युवा विधिवत प्रशिक्षण लेकर आपदा से निपटने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।

वे बुधवार को गवर्नमेंट इंटर कॉलेज, मेहूवाला में उत्तराखंड डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (USDMA) और भारतीय रेडक्रास सोसायटी, देहरादून द्वारा आयोजित चार दिवसीय डिजास्टर मैनेजमेंट एवं फर्स्ट एड ट्रेनिंग प्रोग्राम के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस अवसर पर रक्तदाता शिरोमणि एवं डिजास्टर मैनेजमेंट मास्टर ट्रेनर डॉ. अनिल वर्मा को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

शिविर निर्देशक व जिला रेडक्रास सोसायटी के चेयरमैन डॉ. एम.एस. अंसारी ने कहा कि राज्य भूकंप, भूस्खलन, बाढ़ और जंगल की आग जैसी आपदाओं के प्रति बेहद संवेदनशील है। रेडक्रास जहां आपदा प्रभावितों को राहत पहुंचाता है, वहीं युवाओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें आपदा से निपटने के योग्य भी बनाता है।

रेडक्रास के वाईस चेयरमैन सुभाष चौहान ने कहा कि समाज सेवा ही मानवता की असली पहचान है। आपदा की घड़ी में पीड़ितों की मदद करना और उनके दुःख-दर्द को कम करना ही रेडक्रास का ध्येय है।

कॉलेज के प्रधानाचार्य डी.एस. घरिया ने कहा कि आपदाओं की सटीक भविष्यवाणी संभव नहीं है, लेकिन सघन प्रशिक्षण और सूझबूझ से उनसे प्रभावी ढंग से निपटा जा सकता है।

शिविर के पहले दिन डॉ. अनिल वर्मा ने आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण के तहत भूकंप, भूस्खलन, बादल फटना और बाढ़ जैसी परिस्थितियों में बरती जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी। उन्होंने घायलों को सुरक्षित निकालने के इमरजेंसी मेथड्स ऑफ रेस्क्यू और रोप रेस्क्यू का भी व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया। फर्स्ट एड प्रशिक्षण के अंतर्गत विश्व स्तर पर प्रमाणित जीवन रक्षक प्रक्रिया सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रीससिटेशन) भी सिखाई गई।

इसके साथ ही नशामुक्ति, रक्तदान, एनीमिया-थैलेसीमिया, डेंगू नियंत्रण, अग्निशमन और सड़क सुरक्षा विषयों पर भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

टीम लीडर सानिया मिर्जा के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं ने इमरजेंसी रेस्क्यू ऑपरेशन और सीपीआर का बेहतरीन प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनिल वर्मा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन वाईस चेयरमैन सुभाष चौहान ने दिया।

Leave a Comment

और पढ़ें