प्रेमनगर में सीएम धामी पहुंचे, ‘GST बचत उत्सव’ में जनता से किया संवाद

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून, 22 सितम्बर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को प्रेमनगर पहुंचे, जहां उन्होंने ‘GST बचत उत्सव’ के तहत आयोजित जन-जागरूकता कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने व्यापारियों और आम नागरिकों से मुलाकात कर नए जीएसटी स्लैब पर फीडबैक लिया और घटे हुए टैक्स का लाभ सीधे उपभोक्ताओं तक पहुँचाने का आह्वान किया।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने आवश्यक वस्तुओं और सेवाओं पर जीएसटी दरों में कटौती कर आमजन को बड़ी राहत दी है। उन्होंने कहा— “प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में आर्थिक सुधार और जनकल्याण एक साथ चल रहे हैं। GST दरों में कमी से हर वर्ग को लाभ मिल रहा है – गृहिणियों से लेकर छोटे व्यापारियों तक।”

सीएम ने इस अवसर पर लोगों से अधिक से अधिक स्वदेशी और स्थानीय उत्पादों की खरीदारी करने की अपील की। उन्होंने कहा कि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने से प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को गति मिलेगी।

कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में नागरिक, व्यापारी, महिलाएं और युवा उपस्थित रहे। लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “GST दरों में कटौती डबल इंजन सरकार का जनता को दिया गया उपहार है।” जनता ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की जोड़ी को भरोसेमंद बताते हुए कहा कि इस जोड़ी ने विकास और आर्थिक स्थिरता के रास्ते पर देश और प्रदेश को आगे बढ़ाया है।

इस अवसर पर विधायक सविता कपूर, भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, प्रदेश मंत्री आदित्य चौहान समेत अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें