

हरिद्वार। संत निरंकारी मिशन हरिद्वार शाखा के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य मंत्री सुनील सैनी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर हरिद्वार विधायक मदन कौशिक तथा नगर निगम की महापौर श्रीमती किरण जैसल भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
मुख्य अतिथि सुनील सैनी ने रक्तदान को महादान बताते हुए कहा कि यदि हमारे द्वारा दान किया गया रक्त किसी के जीवन को बचा सके तो यही सच्ची सेवा और श्रद्धा है। उन्होंने कहा कि हमें सेवा ही परमो धर्म के सिद्धांत पर चलकर समाज सेवा के विभिन्न कार्यों में सहभागी बनना चाहिए। रक्तदान भी समाज सेवा का एक महत्वपूर्ण रूप है।उन्होंने संत निरंकारी मिशन की सेवा गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना काल हो या आपदा का समय, मिशन ने सदैव अग्रणी भूमिका निभाई है। वर्ष 2018 में संत निरंकारी मिशन ने रोशन मीनार की सबसे बड़ी मानव आकृति बनाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बनाया था।
कार्यक्रम में संत निरंकारी मिशन के जोनल अधिकारी हरभजन सिंह, विनीत सैनी, अंशु कुमार, क्षेत्र संचालक सुरेश कुमार, संचालक केवल कुमार, संयोजक सुरेश चावला तथा शिक्षक संजय आदि उपस्थित रहे।









