नन्हीं परी मामले में पुनर्विचार याचिका दायर करेगी सरकार – मुख्यमंत्री

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून।काठगोदाम में वर्ष 2014 में सात वर्षीय बच्ची नन्हीं परी के साथ हुई दरिंदगी के मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोअर कोर्ट और हाईकोर्ट द्वारा दोषी करार दिए गए आरोपित को सुप्रीम कोर्ट से बरी किए जाने पर सरकार गंभीर है और इस निर्णय पर पुनर्विचार के लिए सर्वोच्च न्यायालय में मजबूत पैरवी की जाएगी।
धामी ने स्पष्ट कहा कि प्रदेश की बेटियों के साथ दरिंदगी करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इस केस को मजबूती से लड़ने के लिए राज्य सरकार सर्वश्रेष्ठ कानूनी टीम की नियुक्ति करेगी।
उन्होंने कहा कि देवभूमि की अस्मिता पर कोई चोट बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सरकार पूरी तरह पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि ऐसे असामाजिक तत्वों की पहचान के लिए प्रदेशभर में सत्यापन अभियान लगातार चलाया जा रहा है।

Leave a Comment

और पढ़ें