बंद पड़े मार्ग खोलने के लिए जिलाधिकारियों को दें सख्त हिदायत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून 16 सितंबर। सोमवार देर शाम प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर आपदा प्रभावित पर्वतीय जिलों में बंद पड़े संपर्क मार्गों, राज्य राजमार्गों और राष्ट्रीय राजमार्गों को तत्काल खोलने की मांग की।

धस्माना ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि पिछले दो माह से पहाड़ी जिलों में हजारों मार्ग ध्वस्त पड़े हैं, जिससे ग्रामीण जनता तहसील व जिला मुख्यालयों से कट गई है। आवश्यक वस्तुओं की भारी किल्लत के साथ ही गर्भवती महिलाओं और बीमार लोगों को इलाज के अभाव में गंभीर संकट का सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने बताया कि टिहरी, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और पौड़ी जिलों में कई ऐसे उदाहरण सामने आए हैं, जहां मरीज व प्रसूताएं अस्पताल तक नहीं पहुंच पाए। धस्माना ने मांग की कि जिलाधिकारियों को जिम्मेदारी दी जाए और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की जाए।मुख्यमंत्री धामी ने धस्माना को आश्वासन दिया कि वे व्यक्तिगत रूप से आपदा राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं और ध्वस्त मार्गों को खोलने के लिए युद्धस्तर पर कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Comment

और पढ़ें