देहरादून 11 सितंबर।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को सचिवालय में हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री और सभी मंत्रीगण राज्य के विभिन्न जनपदों में जाकर आपदा से हुए नुकसान का गहन निरीक्षण और समीक्षा करेंगे।
बैठक में तय हुआ कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत और पुनर्वास कार्यों की प्रगति पर विशेष नजर रखी जाएगी तथा समस्त प्रभावित परिसंपत्तियों के नुकसान का व्यापक आकलन किया जाएगा।
कैबिनेट ने यह भी स्पष्ट किया कि राहत कार्यों को और प्रभावी बनाने के लिए सभी विभाग समन्वित प्रयास करेंगे। इसमें आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता, प्रभावित परिवारों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराना और पुनर्वास कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करना शामिल है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि आपदा से हुए नुकसान की व्यापक समीक्षा के आधार पर आगामी रणनीतियाँ और नीतिगत निर्णय समय पर और प्रभावी ढंग से लिए जाएं ।









