जनपद चम्पावत में अधिकार मित्र नियुक्ति हेतु इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन आमंत्रित

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चम्पावत 28 अगस्त 2025 ।


*कानूनी जानकारी अब गांव-गांव : चम्पावत में शुरू हुआ एक गांव–एक पी०एल०वी० अभियान*

माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार जनपद चम्पावत में “एक गांव – एक निःशुल्क पी०एल०वी०/अधिकार मित्र (प्रो-बोनो पी०एल०वी०)” अभियान संचालित किया जा रहा है।

इस अभियान के अंतर्गत जिले के प्रत्येक गांव में से एक-एक निःशुल्क पी०एल०वी०/अधिकार मित्र नियुक्त किया जाएगा।

इन अधिकार मित्रों द्वारा अपने-अपने गांव में निःशुल्क कानूनी सहायता एवं आवश्यक कानूनी जानकारियां ग्रामीणजनों को उपलब्ध कराई जाएंगी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चम्पावत इस कार्य हेतु नियुक्त अधिकार मित्रों को आवश्यक सहयोग प्रदान करेगा।

*कौन आवेदन कर सकता है?*

कोई भी इच्छुक व्यक्ति/ग्राम प्रधान/क्षेत्र पंचायत सदस्य/वन पंचायत प्रतिनिधि

*आवेदन प्रक्रिया*

इच्छुक व्यक्ति निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र भरकर डाक द्वारा अथवा सीधे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चम्पावत कार्यालय में जमा कर सकते हैं।

*आवेदन में सम्मिलित की जाने वाली जानकारियां*

आवेदक का नाम/ पिता/पति का नाम/ जन्म तिथि/ शैक्षिक योग्यता/ स्थायी पता/ फोन नम्बर / ई-मेल आईडी/
आधार कार्ड व स्थायी निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति/ नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो।

*अधिक जानकारी एवं आवेदन पत्र ज़िला न्यायालय चम्पावत की आधिकारिक वेबसाइट https://champawat.dcourts.gov.in पर उपलब्ध है।*

Leave a Comment

और पढ़ें