कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने जिला पंचायत अध्यक्ष व जिले की क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के संभावित प्रत्याशियों की रिपोर्ट प्रदेश मुख्यालय को भेजने के निर्देश दिए हैं

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून 3 अगस्त।कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने ने पूर्व में पंचायत चुनावों के लिए जनपदों में भेजे सभी पर्यवेक्षकों से तत्काल अपने प्रभार वाले जनपदों में जिला पंचायत अध्यक्ष व जिले की क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के संभावित प्रत्याशियों की रिपोर्ट प्रदेश मुख्यालय को भेजने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने प्रेस को जारी बयान में बताया कि प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सभी पर्यवेक्षकों से आग्रह किया है कि वे तत्काल अपने प्रभार वाले जनपदों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, विधायकों ,सांसद व विधायक चुनाव लड़े नेताओं, जिला पंचायत व क्षेत्र पंचायत के नव निर्वाचित सदस्यों से वार्ता कर संभावित प्रत्याशियों का पैनल तैयार कर प्रदेश मुख्यालय को प्रेषित करने के लिए कहा है। धस्माना ने कहा कि प्रदेश के आठ जनपदों में कांग्रेस की जिला पंचायत अध्यक्ष पर अच्छी संभावनाएं है और क्षेत्र पंचायत में भी बड़ी संख्या में कांग्रेस के सदस्य जीते हैं और अगर चुनाव पारदर्शी तरीके से हुए तो प्रदेश में बड़ा उलटफेर होगा । धस्माना ने आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल सत्ता शासन प्रशाशन व धन बल के जोर पर येन केन प्रकारेंण चुनाव जीतने का प्रपंच कर रही है ।

Leave a Comment

और पढ़ें