क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट ने द इंपीरियन एकेडमी, हरिद्वार बाय पास रोड देहरादून वृक्षारोपण किया ।

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून 3 अगस्त।
क्लीन एंड ग्रीन एनवायरमेंट ने द इंपीरियन एकेडमी, हरिद्वार बाय पास रोड, देहरादून वृक्षारोपण किया । इस अवसर पर विभिन्न प्रजातियों के 100 से अधिक वृक्ष रोपित किए गए। रोपित किए गए वृक्षों में अशोका, गुलमोहर, कनेर, चंपा, आम, नींबू, बॉटल ब्रश, केसिया सामिया, इत्यादि के वृक्ष शामिल किए गए।

द इंपीरियन एकेडमी की प्रधानाध्यापक इंदु चंदेल ने समिति ने उनके विद्यालय के ग्राउंड तथा स्कूल कंपाउंड में कुछ फूलों तथा छायादार एवं फलों के वृक्षों की आवश्यकता है जिसे स्वीकार करते हुए समिति ने आज 03 अगस्त को विद्यालय में वृक्षारोपण किया।
विद्यालय की प्रिंसिपल इंदु चंदेल ने समिति के कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें भविष्य में और अधिक वृक्षारोपण किया जाने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह समिति पूरे देहरादून तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में वृक्षारोपण कर रही है उस से आने वाले समय में देहरादून के पर्यावरण पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ेगा और अधिक हरियाली होगी।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष राम कपूर, उपाध्यक्ष रणदीप अहलूवालिया, सचिव जे पी किमोठी, कोषाध्यक्ष शंभू शुक्ला, संयोजक, दीपक वासुदेव गगन चावला, दीपक सिंह, राजेश बाली, भूमिका दुबे, सुंदर, प्रखर, अमूल्या, हर्षिल तथा स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती इंदु चंदेल तथा उनका स्टाफ शामिल रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें