देहरादून 8 मई । निःशक्तजन प्रशिक्षण एवं पुनर्वास केन्द्र (विकल्प)द्वारा 17वां स्थापना दिवस पर आयोजित संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन आज दून पुस्तकालय एवं शोध केंद्र के सभागार में हुआ. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री मीनाक्षी गण्डोत्रा, सविता मोहन, संस्था की संरक्षक डॉ. कमला पंत व विशिष्ट अतिथि गिरीश चंद्र पाण्डेय, भारती पाण्डे ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

अध्यक्ष भारती पाण्डे ने केंद्र के विषय में जानकारी दी. प्रति वर्ष 10से 15-स्कूल प्रतिभाग करते हैं. इस बार संभाषण में दस स्कूलों की बीस छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया. यह स्कूल एस जी आर आर बसंत विहार,जी जीआई सी राजपुर रोड, हिल फाउंडेशन स्कूल, पोंधा गुरुकुल, एम के पी,जसवंत मार्डन स्कूल,आई टी चिल्ड्रन एकेडमी,यूपीएस जाखन,श्री गोवर्धन सरस्वती विद्या मंदिर,सर सीनियर स्कूल, एसजीआर आर नेहरू ग्राम व यू पी एस स्कूल थे.
संभाषण प्रतियोगिता का विषय था *मानसिक रूप से चुनौतीपूर्ण दिव्यांगों के विकास हेतु क्या, और कैसे तथा कितना पाठ्यक्रम हो.* सभी प्रतिभागियों ने बढचढ अपने महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत किये. संभाषण प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में चंद्रशेखर तिवारी, किरन जोशी, अनामिका चौधरी की भूमिका रही.
मुख्य अतिथि सुश्री मीनक्षी गंडोत्रा ने कहा कि चुनौती पूर्ण बच्चों के लिये शाब्दिक शिक्षा के साथ सद्भावना की महती आवश्यकता है. शिक्षा नीति में कौशल का समावेश इन बच्चों के स्तरानुसार हो. कार्यक्रम अध्यक्ष.सविता मोहन ने बच्चों की रुचि अनुसार पाठ्यक्रम में विषय रखने की आवश्यकता पर जोर देकर इसके लिये गहन शोध करने की जरूरत बतायी. संरक्षक कमला पंत ने चुनौती पूर्ण बच्चों के अभिभावकों के श्रम को सराहा. वहीं विशिष्ट अतिथि गिरीश चन्द्र पाण्डेय ने बच्चों की भावना को समझने की बात पर जोर दिया.
इस संभाषण में प्रथम स्थान पर जसवंत मार्डन स्कूल के अदिति सिंह, ऋषभ कुमार रहे. द्वितीय स्थान पर जीजी आईसी कीशाफिया और तमन्ना बिन्नी और तृतीय स्थान पर एसजीआर आर, बसंत विहार की सौम्या चौधरी, अवनि रहीं. चलवैजंती जसवंत मार्डन स्कूल के नाम पर रही.
कार्यक्रम का संचालन अनिल वर्मा ने किया वहीं आभार संयोजक सुभाषिणी डिमरी ने दिया.
कार्यक्रम में सचिव मीनाक्षी लोहानी,महेश पाण्डे, आर के बहुगुणा, विजय लक्ष्मी अग्रवाल,सरिता बोरा, सुन्दर बिष्ट, जगदीश,राजश्री कपूर, प्रेमलता वर्मा, प्रकाश बिष्ट, जामवंती पुष्पवान,शोभा पाण्डेय, भारती पाण्डे, अवतार सिंह, राकेश कुमार आदि उपस्थित रहे.









