एसडीएफ, एसओजी, एवं ड्रग विभाग के अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से चलाया चैकिंग अभियान में एक मेडिकल को किया सीज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चम्पावत।नशे पर प्रभावी कार्यवाही के तहत टनकपुर क्षेत्र में मेडिकल स्टोरों पर चैकिंग चलाया। चैकिंग अभियान में प्रतिबंधित दवा मिलने पर 01 मेडिकल सीज एंव 01 मेडिकल प्रपत्र दिखाने तक बन्द रखने के निर्देश दिए
पुलिस अधीक्षक के निर्देशा पर नशामुक्त देवभूमि मिशन के अंतर्गत क्षेत्राधिकारी शिवराज सिंह राणा टनकपुर के पर्यवेक्षण में आज कोतवाली पुलिस टीम एंव एसटीएफ एसओजी के साथ ड्रग निरिक्षक नीरज कुमार की टीम द्वारा थाना कोतवाली टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत संयुक्त निरीक्षण अभियान चलाया गया जिसमें राजाराम चौराहा व चड्ढा चोराहों के नजदीक पर मौजूद मेडिकल स्टोरों पर छापा मारकर चैकिंग अभियान नशे की दवाओ व इंजेक्शन की बिक्री पर प्रभावी रोकथाम हेतू चलाया गया ! चैकिंग अभियान में हिमालय मेडिकल स्टोर पर प्रतिबन्धित दवा 96 कैप्सूल मिलने पर स्टोर स्वामी रहीस निवासी कस्बा टनकपुर के विऱूद कार्यवाही करते हुए मेडिकल स्टोर सीज किया गया ! इसके अतिरिक्त छावड़ा मेडिकल के स्वामी द्वारा प्रपत्र व बिल दिखाने में विलम्भ करने पर प्रपत्र दिखाने तक मेडिकल बन्द किया गया व अन्य मेडिकल स्टोरों पर कमी मिलने पर हिदायत देकर चेतावनी दी गयी ! जिसमे भविष्य में भी अभियान जारी रहेगा। वहीं कार्यवाही में हिमालया मेडिकल स्टोर सीज ,छाबड़ा मेडिकल अस्थाई बंद किया गया है इस अवसर पर एनटीएफ एसओजी प्रभारी लक्ष्मण सिंह जगवाण सोनू सिंह , हेड कांस्टेबल मतलूब खान हैंड कांस्टेबल महेन्द्र डगवालगणेश बिष्ट कांस्टेबल उमेश राज सूरज कुमार ,पुलिस टीम कोतवाली वरिष्ठ उ.नि. पूरन सिंह तोमर हैड कांस्टेबल जगवीर सिंह टनकपुर ड्रग निरिक्षक टीम नीरज कुमार ,मीनाक्षी बिष्ट ,अर्चना गहतोड़ी,अर्षिता ,निधि शर्मा, शुमभ कोटनाल सहित आदि लोग मौजूद थे

Leave a Comment

और पढ़ें