पुण्यतिथि पर नेताजी सुभाष बोस के सहयोगी को याद किया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


टनकपुर । नेताजी सुभाष लोकसेवा समिति के तत्वावधान में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सहयोगी एवं आजाद हिंदी फौज के संस्थापक सदस्य स्व़ गौरीशंकर अवधूत महाराज को उनकी पुण्यतिथि पर नमन कर उन्हें ‌याद किया गया। समिति के अध्यक्ष कांति वल्लभ जोशी की अध्यक्षता एवं दिनेश चंद्र शास्त्री के संचालन में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ गौरीशंकर अवधूत के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें पुष्प अर्पित किए। दिनेश शास्त्री ने उनके कृतित्व और व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्वर्गीय गौरीशंकर अवधूत ने जर्मनी में 21 अक्टूबर 1943 को आजाद हिंद फौज के गठन में नेताजी का सहयोग किया था। उसके बाद वे सुभाष बोस के सुभाष वादी आंदोलन को चलाते रहे। इस मौके पर डॉ. देवी दत्त जोशी, भगत सिंह, प्रकाश जोशी, सुंदर सिंह बोरा, राम बाबू यादव, बिशन सिंह महर, भीम दत्त शर्मा, आसिफ वारिसी आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें