टनकपुर (चम्पावत) 20 अप्रैल।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर आदर्श चम्पावत की ओर अग्रसर जिले के मैदानी भूभाग के टनकपुर क्षेत्र के नौनिहालों को कंप्यूटर ऑन व्हील्स के माध्यम से कंप्यूटर शिक्षा प्रदान की जा रही है । जिलाधिकारी चम्पावत नवनीत पाण्डेय द्वारा जिला खनिज फाउंडेशन न्यास निधि से शिक्षा विभाग के माध्यम से टनकपुर क्षेत्र को कंप्यूटर ऑन व्हील्स वाहन की सुविधा प्रदान की है । जिसके तहत यह वाहन प्रतिदिन सायंकाल को टनकपुर के खनन क्षेत्र के निकट बंगाली कॉलोनी में जाकर बच्चों को निःशुल्क कंप्यूटर शिक्षा प्रदान कर रहा है, वाहन के संचालन के लिए रूरल एनवायरनमेंटल एंड एजुकेशनल डेवलेपमेंट सोसाइटी रीड्स को कार्यदायी संस्था बनाया गया है। रीड्स की ओर से कंप्यूटर शिक्षा देने हेतु एक प्रशिक्षक एवं दो सामाजिक कार्यकर्ता तथा एक वाहन चालक नियुक्त किया । सायंकाल को संस्था कार्यकर्ताओं द्वारा इस क्षेत्र में जाकर दस दस के समूह में बच्चों को कंप्यूटर ज्ञान के साथ साथ अन्य पढ़ाई आदि का कार्य किया जा रहा है, संस्था की रजनी प्रजापति ने बताया कि वर्तमान में 44 बालक एवं 06 बालिकाएं पंजीकृत की गई हैं । क्षेत्र के बच्चों एवं बालिकाओं में कंप्यूटर ऑन व्हील्स के प्रति उत्साह है और बच्चे मनोयोग से सीखने का कार्य कर रहे हैं । आदर्श चम्पावत समन्वयक इंद्रेश लोहनी द्वारा आज अध्ययन स्थल का भ्रमण किया और कहा कि आज प्रदेश के साथ साथ देश में चंपावत जिले को विशिष्ट पहचान मिली है और मुख्यमंत्री जी की परिकल्पना आदर्श चम्पावत से संभव हुआ है, जिले मैं विभिन्न विकास कार्यों के माध्यम से विकास की रफ्तार बहुत बड़ी है, इसी क्रम मैं कंप्यूटर ऑन व्हील्स का संचालन भी इस का प्रतीक है जो कि बच्चों के भविष्य को संवारने मैं लगा है। रीड्स की ओर से किरन गहतोड़ी, भावना गड़कोटी, मुकेश कुमार द्वारा वाहन के सफल संचालन में सहयोग किया जा रहा है।
