कांग्रेस की जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों के साथ जूम बैठक का आयोजन किया गया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून ।उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस की जिला एवं महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों के साथ जूम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, सहप्रभारी परगट सिंह, सहप्रभारी सुरेन्द्र शर्मा, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन सूर्यकान्त धस्माना व प्रदेश अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार अमरजीत सिंह के साथ ही सभी जिला एवं महानगर अध्यक्षो ने प्रतिभाग किया।
बैठक की जानकारी प्रेस से साझा करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन व प्रशासन सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि
बैठक में प्रतिभाग करते हुए राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा अहमदाबाद में हुई अखिल भरतीय कांग्रेस कमेटी के अधिवेशन में पारित न्याय पथ प्रस्ताव को प्रदेश के सभी जनपदों, ब्लाकों व बूथ स्तर तक पहुंचाने का काम किया जायेगा। राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा जिला एवं महानगर अध्यक्षों को पार्टी की रीति-नीति व टिकट वितरण तक शामिल किये जाने से जिलाध्यक्षों का महत्व बढ़ाया गया है। अतः अब जिलाध्यक्षों का यह दायित्व है कि वे पार्टी के संगठन को हर स्तर पर मजबूत करने के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा दिये गये कार्यक्रमों को सफल बनायें व जिला स्तर पर जन समस्याओं को चिन्हित कर आन्दोलनात्मक कार्यक्रम आयोजित करें। मेरा वोट मेरा अधिकार जिसका आह्रवान राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा किया गया है उसको अपने-अपने जनपदों में पूरी निष्ठा से करें। उन्होंने कहा कि अनुशासन के मामले में पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व बहुत गंभीर है इसलिए सार्वजनिक रूप से मीडिया ,सोशल मीडिया में पार्टी के अंदरूनी मतभेदों या आपसी मतभेदों को सार्वजनिक न करें। उन्होंने कहा कि पार्टी ने बीते निकाय चुनावों में पर्वतीय क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया है इससे पूर्व बद्रीनाथ एवं मंगलौर विधानसभ उपचुनावों में पार्टी ने जीत दर्ज की व केदारनाथ विधानसभा उपचुनावों मे विपरीत परिस्थितियों में भी सत्ताधारी दल को कडी टक्कर दी। पार्टी की 2027 के विधानसभा चुनाव में सरकार में लाने के लिए बेहतर संभावनायें बनें इसके लिए सभी को मिलकर मेहनत करनी है व पार्टी के संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए काम करना है। जिलों की जितने भी संगठन के संबन्ध में सुझाव प्राप्त हो रहे हैं उन पर विचार कर प्रदेश व राष्ट्रीय नेतृत्व पार्टी हित में निर्णय लेगा।
राष्ट्रीय सचिव एवं सहप्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश में प्रभारी कुमारी सैलजा जी द्वारा पूर्व मंत्री नवप्रभात को पार्टी का संगठन प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रभारी बनाया गया है। पूरे प्रदेश में जनपदवार उनके नेतृत्व में प्रशिक्षण कार्यक्रम की कार्यशालायें आयोजित की जायेंगी। मेरा वोट मेरा अधिकार अभियान में प्रत्येक जनपद को कर्मठता के साथ भागीदारी का निर्वहन करना है। जिला स्तर पर जिलाध्यक्ष मीडिया की टीम तैयार करें जो पार्टी के कार्यक्रमों और नीतियों का प्रचापर-प्रसार करे। जनपदों से पार्टी के संगठनात्मक पुर्नगठन के प्रस्तावों पर शीघ्र निर्णय लिया जायेगा।राष्ट्रीय सचिव, एवं सहप्रभारी परगट सिंह, ने कहा कि समय-समय पर जिलों में चल रहे संगठनात्मक व आन्दोलनात्मक कार्यक्रमों की समीक्षा की जायेगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करन माहरा, ने पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व का धन्यवाद करते हुए कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा जिलाध्यक्षों को शक्तिशाली बनाने का जो निर्णय किया गया वह स्वागत योग्य है किन्तु जिलाध्यक्षों को अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों पर भी विषेश ध्यान देना है। प्रदेश पार्टी संगठन के द्वारा समय-समय पर दिये जाने वाले कार्यक्रमों को पूरी ईमानदारी से क्रियान्वित करना है। उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटियों की मासिक बैठक हर हाल में आयोजित कर उसकी रिपोर्ट प्रदेश मुख्यालय को भेजने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिलाध्यक्ष एक माह में विकासखंड स्तर पर होने वाली दो मासिक बैठकों मे स्वयं सम्मिलित हों तथा प्रत्येक माह इन बैठकों का ब्यौरा प्रदेश कार्यालय को भेजें। उन्होंने यह भी कहा कि जनपदों में जो ब्लाक अध्यक्ष या पदाधिकारी निष्क्रिय हैं उनके बारे में प्रदेश मुख्यालय को रिपोर्ट भेंजें जिससे उनके स्थान पर सक्रिय लोगों को समायोजित किया जा सके। उन्होंने कहा कि वोटर लिस्ट में गड़बडियों को चिन्हित करने के लिए मेरा वोट-मेरा अधिकार कार्यक्रम को हर जनपद में तेज किया जाय।
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सुझाव दिया कि अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक व कमजोर वर्ग को पार्टी से जोड़ने के लिए विषेश प्रयास किये जायं। उन्होंने कहा कि डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती पर प्रदेशभर में पार्टी को बडे कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं तथा वे स्वयं नेता प्रतिपक्ष के रूप मे सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में आने वाले दिनों में दौरा करेंगे तथा विधानसभा क्षेत्रों में रात्रि विश्राम के कार्यक्रम की योजना बना रहे हैं।
प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष संगठन एवं प्रशासन सूर्यकान्त धस्माना, ने बैठक में संगठनात्मक गतिविधियों की जानकारी देते हुए प्रत्येक जनपद के अध्यक्ष से कार्यक्रमों से सम्बन्धित प्राप्त रिपोर्ट का ब्यौरा देते हुए बताया गया कि सभी जनपदों में मेरा वोट मेरा अधिकार कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। पार्टी की मासिक बैठकों का सभी जनपदों से ब्यौरा मांगा जाता है। अधिकांश जनपद नियमित रूप से मासिक रिपोर्ट भेज रहे हैं किन्तु कुछ जनपदों में जिलाध्यक्षों की मांग है कि निष्क्रिय पड़े ब्लाक एवं नगर अध्यक्षों को बदला जाना चाहिए। 13 अप्रैल को प्रदेश के प्रत्येक जनपद में महंगाई के खिलाफ राज्य व केन्द्र सरकार का पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर पूरे प्रदेश में जनपदवार गोष्ठियां, श्रद्धांजलि सभा के साथ ही सहभोज का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्रदेश मुख्यालय मे भी बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जूम बैठक में उपस्थित सभी जिलाध्यक्षों ने अपने-अपने सुझाव दिये तथा पार्टी नेतृत्व द्वारा उनके सुझावों पर अमल करने का आश्वासन दिया।बैठक मे मोहित उनियाल, जिलाध्यक्ष परवादून, राहुल छिमवाल, जिलध्यक्ष नैनीताल, भूपेन्द्र भोज, जिलाध्यक्ष अल्मोड़ा, मुकेश नेगी, जिलाध्यक्ष चमोली सी0पी0 शर्मा, महानगर अध्यक्ष रूद्रपुर, मुर्शरफ हुसैन महानगर अध्यक्ष काशीपुर, भगत सिंह डसीला बागेश्वर, राजीव चौधरी जिलाध्यक्ष हरिद्वार ग्रामीण, कुंवर सजवाण जिलध्यक्ष रूद्रप्रयाग, डॉ0 जसविन्दर सिंह गोगी, महानगर अध्यक्ष देहरादून, राजेन्द्र चौधरी महानगर अध्यक्ष रूड़की, हिमांशु गाबा जिलाध्यक्ष उधमसिहनगर, दिनेश चौहान, जिलाध्यक्ष पुरोला, राकेश राणा जिलाध्यक्ष टिहरी, गोविन्द सिंह बिष्ट महानगर अध्यक्ष हल्द्वानी, दीपक किरोला जिलाध्यक्ष रानीखेत उत्तम सिंह असवाल जिलध्यक्ष देवप्रयाग, अमन गर्ग, महानगर हरिद्वार पूरन सिंह कठैत जिलाध्यक्ष चम्पावत, मनोहर टोलिया जिलाध्यक्ष डीडीहाट, मनीष राणा जिलाध्यक्ष उत्तरकाशी एवं विनोद नेगी जिलाध्यक्ष पौडी ने प्रतिभाग किया।

Leave a Comment

और पढ़ें