अगर इन बातों का रखा ध्यान रखोगे तो जरूर बनोगे IAS: संस्कृति IAS Coaching के CEO श्री शिवेश मिश्रा सर

IAS Coaching

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

UPSC सिविल सेवा परीक्षा को उत्तीर्ण करने से देश के उच्च प्रशासनिक पद प्राप्त होते हैं। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करना युवाओं का सपना होता है। प्रतिस्पर्धा अधिक होने के कारण यह परीक्षा जटिल हो जाती है। अचूक तैयारी कैसे की जाए जानेंगे देश की सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्कृति IAS Coaching के CEO श्री शिवेश मिश्रा सर से।

IAS Coaching

यह वही शिवेश सर हैं, जो संस्कृति IAS की स्थापना के पूर्व दृष्टि IAS कोचिंग में CEO के पद पर लम्बे समय से थे। लेकिन वर्तमान में सर संस्कृति IAS के CEO हैं। संस्कृति IAS कोचिंग दिल्ली के मुख़र्जीनगर से संचालित हो रही है, जिसकी एक शाखा प्रयागराज में भी है।

सर से पूछा कि एक बार में सफल होने के लिए तैयारी के दौरान किन बातों का ध्यान रखें?

सर कहते हैं कि परीक्षा उत्तीर्ण करने की एक तकनीकी होती है, जितनी जल्दी अभ्यर्थी इस तकनीकी को समझ जाते हैं, सफल हो जाते हैं। यह तकनीकी निम्नलिखित बिन्दुओं का संयोजन है-

  1. लक्ष्य केन्द्रित रणनीति-
  • सर्वप्रथम परीक्षा में सम्मिलित होने का वर्ष तय करें
  • स्वयं का मूल्यांकन करें
  1. UPSC की अपेक्षाओं की समझ
  • संपूर्ण पाठ्यक्रम को समझें
  • विगत वर्षों के प्रश्नों का अवलोकन करें
  1. अध्ययन सामग्री का चुनाव-
  • शुरुआत NCERT की किताबों से करें
  • विषय की स्टैण्डर्ड पुस्तकों को भी पढ़ें
  • समसामयिकी से अपडेट रहें
  • संस्कृति IAS के क्लास नोट्स भी पर्याप्त होंगे
  1. समय प्रबंधन-
  • समय के दुरुपयोग से बचें
  • अनुशासित रहने का प्रयास करें
  • व्यावहारिक समय सारिणी बनाएं
  1. अध्ययन एवं मूल्यांकन-
  • अध्ययन के उपरान्त अभ्यास अवश्य करें
  • रीडिंग एवं राईटिंग को प्रभावी करें
  • मॉक टेस्ट हल करें; आदि

सर द्वारा दी गई जानकारी प्रामाणिक है, हज़ारों अभ्यर्थी इस रणनीति से लाभान्वित हो चुके हैं। ज्ञातव्य है कि संस्कृति IAS के कक्षा कार्यक्रम अत्याधुनिक तकनीकी से युक्त हैं। यदि कोई अभ्यर्थी कुशल मार्गदर्शन में तैयारी करना चाहता है तो इस संस्था से जुड़ सकता है।

Leave a Comment

और पढ़ें