देहरादून 3 अप्रैल। कांग्रेस प्रदेश सचिव कांग्रेस आनंद सिंह माहरा ने कहा कि प्रदेश में विकास की स्थिति गंभीर है भ्रष्टाचार अपने चरण स्थान पर है लेकिन मुख्यमंत्री प्रदेश भर में कई जगहों के नाम बदलकर वाह वही लूटने की कोशिश कर रहे थे लेकिन नाम बदलने के इस चक्रव्यूह में मुख्यमंत्री ऐसे फंसे की चारों तरफ उनकी निंदा हो रही है।
नाम बदलने की इस कड़ी में मैं मुख्यमंत्री को सलाह देना चाहूंगा तथा गठित धाकड़ मुख्यमंत्री धामी जी आपने प्रदेश में विभिन्न स्थानों के नाम तो बदल दिए लेकिन अब आप अपना नाम बदलकर अपना नाम हरीश रावत रख लीजिए हो सकता है प्रदेश भर में आपकी वाह वही हो जाए और लोग आपको विकास पुरुष समझने लगे। आज प्रदेश भर में ऐसी स्थिति हो गई है कि लोगों को हरीश रावत याद आने लगा है पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी का कार्यकाल याद आने लगा है। प्रदेश के छोटे-छोटे गांव तक भ्रष्टाचार अपना जाल बिछ चुका है लेकिन सरकार और शासन प्रशासन दोनों मूकदर्शक बने हैं पहाड़ी इलाकों में भी अफीम का कारोबार फल फूल रहा है युवा नशे की ओर जा रहे हैं लेकिन सरकार मुख्य दर्शक बनी है मैं भाजपा सरकार से कहना चाहता हूं कि प्रदेश को नाम में बदलाव की आवश्यकता नहीं है शिक्षित विकसित और स्वस्थ की जरूरत है जिसमें आपकी सरकार नाकाम दिखाई दे रही है ।
