राज्य सरकार के सेवा, सुशासन और विकास के सफलतम तीन वर्ष होने के उपलक्ष्य में महिला प्रौद्योगिकी केन्द्र चंपावत में सीमैप लखनऊ के सहयोग से सगंध एवं औषधिय रोजमेरी के 5000 पौध महिलाओं को वितरित किए

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून 28 मार्च।

उत्तराखंड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् यूकॉस्ट देहरादून के महानिदेशक प्रो दुर्गेश पंत द्वारा मुख्यमंत्री की आदर्श जिला चंपावत की परिकल्पना को मूर्त रूप देने के साथ साथ राज्य सरकार के सेवा, सुशासन और विकास के सफलतम तीन वर्ष होने के उपलक्ष्य में महिला प्रौद्योगिकी केन्द्र चंपावत में सीमैप लखनऊ के सहयोग से सगंध एवं औषधिय रोजमेरी के 5000 पौध महिलाओं को वितरित किए । इस अवसर पर प्रो दुर्गेश पंत ने कहा कि इस प्रौद्योगिकी केन्द्र के माध्यम से अनेकों प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं सीमैप के द्वारा कृषकों को तकनीकी सहयोग प्रदान किया जा रहा है । जिससे कि कृषक बन्धु अपनी आय में वृद्धि कर रहे हैं । साथ ही मेडिसनल मशरूम का उत्पादन महिलाओं द्वारा किया जा रहा है, राज्य सरकार द्वारा सेवा , सुशासन और विकास के सफलतम तीन वर्षों मैं विभिन्न विकास कार्य किए जा रहे हैं जिससे कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व मैं चंपावत जिले को भारत देश में विशिष्ट स्थान प्राप्त हो रहा है, आज रोजमेरी पौध वितरण भी इसी दिशा का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है,साथ ही जिले को वन की आग से बचाने के लिए पीरूल से ब्रिकेट्स बनाने का सफल उत्पादन प्रारम्भ हो गया है, रोजमेरी की यह पौध अपने आप में अनेकों गुण रखता है, इसका तेल , पत्तियां आदि बहुत लाभकारी हैं, जिला विकास अधिकारी दिनेश दिगारी ने महिलाओं के समूहों द्वारा जिले मैं किए जा रहे कार्यों से प्रो पंत को अवगत कराया, इस अवसर पर प्रशासक, विकास खण्ड चंपावत रेखा देवी ने आभार व्यक्त किया माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा जिला चंपावत को आदर्श जिला बनाने के लिए जितना भी आभार व्यक्त किया जाए वह बहुत कम है, साथ ही यूकॉस्ट द्वारा प्रो दुर्गेश पंत के निर्देश में यह महिला प्रौद्योगिकी केन्द्र अलग अलग प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर रहा है, इस अवसर पर सुन्दरवन, पश्चिम बंगाल में कार्य कर रहे डॉ दत्ता, उनमेश कुलकर्णी, प्रहलाद अधिकारी, सीमैप से मनीष आर्य, टेक्नो हब से डॉ रीमा पंत, सिद्धार्थ माधव, संदीप मनराल, इंद्रेश लोहनी, संतोष कर्नाटक, देवेंद्र सिंह, दीपिका भट्ट, भुवन जोशी, महेन्द्र चंद, कमला पांगती, संगीता खर्कवाल, प्रिया देवी, गीता कार्की, माया देवी, पुष्पा जोशी, राजेश्वरी पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें