डॉ. अनिल वर्मा को ‘डीएवी परम रक्तवीर नायक अवॉर्ड’, डॉ. ए.के. श्रीवास्तव को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
देहरादून, 23 दिसंबर 2025।
डीएवी इंटर कॉलेज, करनपुर में आयोजित वार्षिक सांस्कृतिक एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि मेजर जनरल संजय शर्मा (वीएसएम) ने कहा कि छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक मिलकर राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करें। उन्होंने विशेष रूप से एनसीसी कैडेट्स से आह्वान किया कि वे सेना में अधिकारी बनकर देश की सुरक्षा में योगदान दें।
मेजर जनरल शर्मा ने कहा कि राष्ट्र की सुरक्षा सर्वोपरि है और सशक्त राष्ट्र का निर्माण उत्कृष्ट शिक्षा एवं गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण से ही संभव है।
कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि विधायक राजपुर क्षेत्र खजान दास ने कहा कि विद्यार्थी जीवन भावी जीवन की मजबूत नींव होता है, इसलिए लक्ष्य प्राप्ति के लिए ऊर्जा को सही दिशा में लगाना आवश्यक है। उन्होंने विद्यालय के विकास हेतु विधायक निधि से मार्च माह तक 10 लाख रुपये की धनराशि देने की घोषणा की, जिसका उपस्थितजनों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया।
विशिष्ट अतिथि प्रदेश मंत्री भाजपा नेहा जोशी ने कहा कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास के लिए शिक्षा के साथ-साथ साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भागीदारी भी आवश्यक है।
कार्यक्रम का शुभारंभ मेजर जनरल संजय शर्मा, विधायक खजान दास, नेहा जोशी, एल्यूमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. एस. फारूक, महासचिव डॉ. अनिल वर्मा एवं प्रधानाचार्य डॉ. ए.के. श्रीवास्तव द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।
सम्मान समारोह के अंतर्गत डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. ए.के. श्रीवास्तव को शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान एवं उत्कृष्ट सेवाओं के लिए एल्यूमनाई एसोसिएशन की ओर से “लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड” प्रदान किया गया।
वहीं कॉलेज के पूर्व छात्र एवं रक्तदाता शिरोमणि डॉ. अनिल वर्मा को 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान एनसीसी नेवल विंग के सीसीपीओ के रूप में 110 कैडेटों के साथ घायल सैनिकों के लिए रक्तदान की पहल करने तथा अब तक स्वयं 155 बार रक्तदान करने के लिए “डीएवी परम रक्तवीर नायक अवॉर्ड” से सम्मानित किया गया।
पुरस्कार वितरण में शैक्षणिक क्षेत्र में कॉलेज टॉपर रिहांस, संदीप भारती, नितिन पांडेय, भवानी प्रसाद यादव, राहुल, मानसी एवं जिया परवीन को गोल्ड मेडल प्रदान किए गए।
बेस्ट टीचर का सम्मान राकेश कुमार को, बेस्ट व मल्टी टैलेंटेड टीचर का सम्मान डॉ. बबीता सहोत्रा को तथा बेस्ट क्लर्क का सम्मान इंद्रपाल को दिया गया। सेवानिवृत्त शिक्षकों में डॉ. सचान, भूषण नौटियाल एवं आर.के. चावला को भी सम्मानित किया गया।
खेलकूद में राष्ट्रीय स्तर पर हैंडबॉल में आयुष कुमार तथा फुटबॉल में नितिन वल्दिया, उत्कर्ष, सागर बहादुर, वंश कुमार, सौरभ कुमार को सम्मान मिला। राज्य स्तर पर मोहन बिष्ट, अनूप नेगी एवं अभिनव कुमार को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर एनएसएस एवं एनसीसी से जुड़े विद्यार्थियों व अधिकारियों को भी उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
समारोह में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें गणेश वंदना, नंदा देवी राजजात यात्रा पर आधारित प्रस्तुति, गढ़वाली, कुमाऊंनी, जौनसारी लोकनृत्य, ब्रेक डांस, बैंड प्रस्तुति तथा पर्यावरण संरक्षण पर आधारित नाटकों ने दर्शकों का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में गढ़वाल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ. आई.पी. सक्सेना, विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य, पूर्व आईजी एस.एस. कोठियाल सहित बड़ी संख्या में शिक्षाविद, शिक्षक, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।








