देहरादून
लाखामंडल, 23 दिसंबर।
ग्राम सभा भटाड़–मानथात क्षेत्र में आज किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जंगल में आग लगा दी गई। आग की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सामूहिक प्रयास से आग पर काबू पाया गया, जिससे बड़ा नुकसान होने से बच गया।
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व मंडल उपाध्यक्ष बचना शर्मा ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में जंगलों में आग लगाना एक गंभीर अपराध है। इससे जंगलों में रहने वाले बेजुबान जानवरों, पशु-पक्षियों और अन्य जीव-जंतुओं को भारी नुकसान पहुंचता है, साथ ही पेड़-पौधों और पर्यावरण को भी अपूरणीय क्षति होती है। उन्होंने अपील की कि कोई भी व्यक्ति जंगलों में आग न लगाए और यदि कोई व्यक्ति इस तरह की गतिविधि में संलिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।
आग बुझाने के कार्य में भाजपा पूर्व मंडल उपाध्यक्ष बचना शर्मा के साथ लाखामंडल की आशा कार्यकर्ता सरोज बहुगुणा, मीना देवी, सरना, ओम प्रकाश (पूर्व युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी, भाजपा) सहित स्थानीय लोगों ने विशेष सहयोग किया।
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि जंगलों में आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए सतर्कता बढ़ाई जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।







