
देहरादून 23 दिसंबर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पृथक उत्तराखंड राज्य आंदोलन के अग्रणी नेता स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की जयंती के अवसर पर उनका भावपूर्ण स्मरण किया। जयंती की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि पृथक उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलन में स्व. इंद्रमणि बडोनी का योगदान अतुलनीय रहा है, जिसे राज्य कभी भुला नहीं सकता।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 1994 के राज्य आंदोलन में स्वर्गीय बडोनी जी सूत्रधार की भूमिका में रहे और उन्होंने जन-जन में राज्य निर्माण की अलख जगाई। वे देवभूमि के संस्कारों के अग्रदूत, पहाड़ के सच्चे हितैषी और पर्वतीय क्षेत्रों के समग्र विकास के प्रति स्पष्ट सोच रखने वाले नेता थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड राज्य आंदोलन में उनके सक्रिय योगदान को सदैव श्रद्धा और सम्मान के साथ याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्व. इंद्रमणि बडोनी की जयंती का यह अवसर हमें उनके सपनों के अनुरूप उत्तराखंड को विकसित, आत्मनिर्भर और अग्रणी राज्य बनाने की प्रेरणा देता है।







