सखी कैब’’ सेवा दौड़ने लगी; जिला प्रशासन की ऑटोमेटेड पार्किंग हुई और सुविधाजनक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून, 30 अक्टूबर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा शहर में सुगम यातायात और सुव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था के लिए शुरू की गई ऑटोमेटेड पार्किंग परियोजना अब नई सुविधाओं से लैस हो गई है। इसी क्रम में ‘‘सखी कैब’’ नाम से निःशुल्क शटल सेवा भी शुरू की गई है, जिसके तहत पार्किंग में वाहन खड़ा करने वाले लोगों को नजदीकी बाजार और भीड़भाड़ वाले स्थानों तक मुफ्त आने-जाने की सुविधा दी जा रही है।जिला प्रशासन ने बताया कि ‘‘सखी कैब’’ बेड़े में वर्तमान में 2 नई ईवी (टाटा पंच) गाड़ियां जोड़ी गई हैं। जल्द ही इसमें 6 अतिरिक्त इलेक्ट्रिक वाहन और शामिल किए जाएंगे। यह सभी वाहन सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल पर संचालित होंगे।जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि देहरादून में तीन ऑटोमेटेड पार्किंग—परेड ग्राउंड (111 वाहन क्षमता), तिब्बती मार्केट (132 वाहन क्षमता) और कोरोनेशन अस्पताल परिसर (18 वाहन क्षमता)—का निर्माण पूरा हो चुका है। कुल 261 वाहनों की क्षमता वाली ये पार्किंग जल्द ही मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पित की जाएंगी।सखी कैब सेवा के तहत घंटाघर, सुभाष रोड, गांधी पार्क और परेड ग्राउंड के आसपास 5 किमी के दायरे में निःशुल्क शटल सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। सेवा के लिए 5 प्रमुख ड्रॉप और पिकअप प्वाइंट बनाए गए हैं।प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शहर में अवैध रूप से सड़क पर खड़े वाहनों पर अब सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए एक समर्पित क्रेन की व्यवस्था भी की गई है।जिला प्रशासन की यह पहल न केवल सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करेगी, बल्कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी एक सार्थक कदम है।

 

Leave a Comment

और पढ़ें