
‘अष्ट तत्त्व और एकत्व’ थीम पर होगी प्रस्तुति, 14 लोक कलाकार करेंगे सांस्कृतिक प्रदर्शन
देहरादून। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आगामी 31 अक्टूबर को गुजरात के एकता नगर स्थित ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के सम्मुख आयोजित राष्ट्रीय परेड में उत्तराखंड की झांकी प्रदर्शित की जाएगी। इस वर्ष राज्य की झांकी का विषय है — ‘अष्ट तत्त्व और एकत्व’, जिसके माध्यम से देवभूमि उत्तराखंड की अध्यात्मिकता, प्राकृतिक सौंदर्य, सांस्कृतिक समृद्धि और प्रगतिशील दृष्टिकोण को एक साथ दर्शाया जाएगा।
सूचना विभाग उत्तराखंड के महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि इस राष्ट्रीय समारोह में उत्तराखंड को शामिल होने का गौरव प्राप्त हुआ है। गृह मंत्रालय की विशेषज्ञ समिति द्वारा कई चरणों में हुए परीक्षण और विचार-विमर्श के बाद देश के चुनिंदा आठ राज्यों में से उत्तराखंड की झांकी को अंतिम रूप से चयनित किया गया।
तिवारी ने कहा कि ‘अष्ट तत्त्व और एकत्व’ झांकी का मूल भाव प्रकृति और संस्कृति के आठ तत्त्वों — पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु, आकाश, सूर्य, चंद्र और जीवन के बीच सामंजस्य एवं एकता की भावना को प्रदर्शित करना है। झांकी में उत्तराखंड के पवित्र धार्मिक स्थलों, पर्वतीय जीवनशैली, पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास की भावना को दर्शाया जाएगा।
झांकी के निर्माण कार्य का दायित्व सूचना विभाग के संयुक्त निदेशक के.एस. चौहान को सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि झांकी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राज्य के 14 लोक कलाकारों का दल परेड में उत्तराखंड की समृद्ध लोक संस्कृति पर आधारित नृत्य प्रस्तुति देगा।
श्री चौहान ने बताया कि मंगलवार को ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ परिसर में आयोजित फुल ड्रेस रिहर्सल में उत्तराखंड की टीम ने सफलतापूर्वक प्रतिभाग किया।
इस राष्ट्रीय आयोजन में उत्तराखंड की भागीदारी राज्य की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और विकासशील पहचान को राष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर होगी।