अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस की रथ यात्रा पहुंची सतपुली

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


देश की सुरक्षा और उत्तराखंड के युवाओं के रोजगार पर सबसे बड़ा प्रहार – सूर्यकांत धस्माना
केंद्र में कांग्रेस सरकार बनते ही समाप्त होगी अग्निपथ योजना – कर्नल राम रतन नेगी

सतपुली 7 अक्टूबर।
भारतीय सेना में नियमित भर्ती को समाप्त कर लागू की गई अग्निपथ योजना देश की सुरक्षा और युवाओं के भविष्य के लिए घातक है। इस योजना का सबसे बड़ा दुष्प्रभाव उत्तराखंड के युवाओं के रोजगार पर पड़ा है। यह बात उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (संगठन) सूर्यकांत धस्माना ने कही। वे मंगलवार को सतपुली में कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग की जनजागरण रथ यात्रा के अवसर पर आयोजित सभा को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे।

धस्माना ने कहा कि सेना में नियमित भर्ती होने वाला सैनिक वर्षों के कठोर प्रशिक्षण और अनुशासन से गुजरकर एक पूर्ण युद्धकर्मी बनता है, जबकि अग्निपथ योजना के अंतर्गत भर्ती अग्निवीर चार वर्ष में सेवा पूरी कर बाहर हो जाता है। उन्होंने कहा कि “सेना की युद्ध क्षमता और मनोबल दोनों पर इसका प्रतिकूल असर पड़ेगा। उत्तराखंड के युवाओं ने हमेशा देश की रक्षा में अग्रणी भूमिका निभाई है, लेकिन इस योजना ने उनकी भर्ती की संभावनाओं को लगभग समाप्त कर दिया है।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने वादा किया है कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर अग्निपथ योजना समाप्त कर पूर्व की भांति नियमित भर्ती प्रक्रिया फिर से शुरू की जाएगी।

सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग के अध्यक्ष कर्नल राम रतन सिंह नेगी ने कहा कि अग्निपथ योजना न केवल युवाओं को सेना में सेवा के अवसर से वंचित कर रही है, बल्कि यह देश की सुरक्षा के लिए भी विनाशकारी सिद्ध हो रही है। उन्होंने कहा, “चार साल की सेवा में कोई युवा पूर्ण सैनिक नहीं बन पाता। उसे न तो युद्ध का पर्याप्त प्रशिक्षण मिल पाता है और न ही भविष्य की स्थिरता का विश्वास। यदि अग्निवीर शहीद होता है तो उसे शहीद का दर्जा तक नहीं दिया जाता, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।”

कर्नल नेगी ने बताया कि कांग्रेस की यह रथ यात्रा चार चरणों में पूरे उत्तराखंड—गढ़वाल, कुमाऊं और तराई क्षेत्रों के सभी जनपदों में आयोजित की जाएगी, ताकि जनता और युवाओं को इस योजना के दुष्परिणामों से अवगत कराया जा सके।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने की। उन्होंने कहा कि पौड़ी जनपद में पूर्व सैनिकों को संगठित कर इस योजना के खिलाफ जनजागरण को और मजबूत बनाया जाएगा।
सभा को सूबेदार मेजर शेखर नेगी, सूबेदार रणधीर नेगी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजन रौतेला, पूर्व प्रधानाचार्य उमेद सिंह रावत, व्यापार मंडल अध्यक्ष जयदीप सिंह नेगी, कैप्टन शोभन सिंह सजवान और आनंद सिंह पुंडीर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन हवलदार बलबीर सिंह पंवार ने किया।

Leave a Comment

और पढ़ें