मुख्यमंत्री धामी ने हरकीपैड़ी में जीएसटी बचत उत्सव में लिया हिस्सा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

हरिद्वार, 27 सितम्बर।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को हरकीपैड़ी बाजार में आयोजित जीएसटी बचत उत्सव में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कारोबारियों व आम लोगों से संवाद कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में आर्थिक सुधार और विकास कार्यों से हर वर्ग को लाभ मिल रहा है। जीएसटी दरों में कमी से अर्थव्यवस्था में सकारात्मक परिवर्तन होना तय है।

कार्यक्रम के दौरान व्यापारियों ने “घटी जीएसटी मिला उपहार – धन्यवाद मोदी सरकार” जैसे बैनर लगाकर केंद्र और राज्य सरकार का आभार जताया। मुख्यमंत्री ने विभिन्न प्रतिष्ठानों पर जागरूकता संबंधी स्टीकर चस्पा किए और व्यापारियों को फूल भेंट कर ग्राहकों तक घटे हुए जीएसटी का पूरा लाभ पहुंचाने की अपील की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वदेशी उत्पादों को अपनाना प्रदेश और देश की आर्थिकी को मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। स्वदेशी सामानों से न केवल स्थानीय उत्पादकों और कामगारों को सहयोग मिलेगा बल्कि आयात पर निर्भरता घटेगी और रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

इस अवसर पर विधायक मदन कौशिक, आदेश चौहान, प्रदीप बत्ता, मेयर किरण जैसल, दर्जा राज्यमंत्री देशराज कर्णवाल, सुनील सैनी, शोभाराम प्रजापति, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि व भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें