देहरादून में ‘जीएसटी बचत उत्सव’ का आयोजन, मुख्यमंत्री ने व्यापारियों और आम जनता से संवाद किया

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून 26 सितंबर ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को पटेलनगर में आयोजित ‘जीएसटी बचत उत्सव’ में हिस्सा लिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने व्यापारियों और आम जनता से मिलकर जीएसटी की नई घटित दरों के लाभ और प्रतिक्रिया ली।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में आर्थिक सुधारों का नया दौर शुरू हुआ है और जीएसटी की दरों में कमी से सभी वर्गों के जीवन में खुशहाली लाने की ऐतिहासिक पहल हुई है। उन्होंने बताया कि नई दरों के कारण उपभोक्ता वस्तुएं सस्ती होंगी, जिससे आम लोगों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

साथ ही मुख्यमंत्री ने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे ग्राहकों को घटी हुई जीएसटी दरों की पूरी जानकारी दें। उन्होंने इस दौरान स्वदेशी और स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देने का भी आह्वान किया, ताकि प्रदेश और देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो।

कार्यक्रम में उपस्थित व्यापारियों और आम लोगों ने जीएसटी दरों में कमी पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि नवरात्रि पर्व के समय यह नई पहल बाजार में उत्साह और खरीदारी को बढ़ावा देगी। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि आगामी दीपावली पर यह उत्सव आम लोगों और व्यापारियों दोनों के जीवन में उल्लास लाएगा।

इस अवसर पर विधायक विनोद चमोली, राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष विनय रोहिला और भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल भी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें