शिक्षा विभाग में बाहरी आउटसोर्सिंग एजेंसियों से भर्ती का विरोध, आंदोलन की चेतावनी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून। राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने उत्तराखंड के शिक्षा विभाग में बाहरी आउटसोर्सिंग एजेंसियों के माध्यम से की जा रही भर्तियों का कड़ा विरोध जताया है और इसके खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रसाद सेमवाल ने गुरुवार को कहा कि शिक्षा विभाग चतुर्थ श्रेणी के लगभग 2300 पदों और महाविद्यालयों में 140 योग प्रशिक्षकों की भर्ती बाहरी आउटसोर्सिंग एजेंसियों से करा रहा है, जबकि उत्तराखंड में पहले से सेवायोजन कार्यालय, उपनल और पीआरडी जैसी सरकारी एजेंसियां कार्यरत हैं।

सेमवाल ने आरोप लगाया कि बाहरी आउटसोर्सिंग एजेंसियों के माध्यम से हो रही भर्तियों में पारदर्शिता नहीं है और इनके खिलाफ रिश्वतखोरी के कई ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। उन्होंने कहा, “हर तरफ पैसों के लेन-देन की चर्चा है, लेकिन शिक्षा विभाग और प्रशासन कोई संज्ञान नहीं ले रहा।”

उन्होंने चेतावनी दी कि इस प्रक्रिया में एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और महिलाओं को उचित अवसर नहीं मिलेगा और योग्य अभ्यर्थियों के बजाय पैसे देकर भर्ती कराने वालों का चयन होगा।

पार्टी ने सरकार से मांग की है कि वायरल ऑडियो की तत्काल जांच की जाए, संदिग्ध एजेंसियों को ब्लैक लिस्ट किया जाए और मौजूदा भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाई जाए। सेमवाल ने कहा कि शिक्षा विभाग युवाओं के सब्र का इम्तिहान ले रहा है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें