भीतरली-कंडियाना (देहरादून), 24 सितंबर।
आपदाग्रस्त क्षेत्र भीतरली और कंडियाना में जिलाधिकारी सविन बंसल मंगलवार को प्रशासनिक अमले के साथ पहुंचे। दुर्गम व विकट पैदल मार्ग से गुजरकर डीएम ने प्रभावितों की समस्याओं का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि “अंतिम व्यक्ति को भी राहत मिले, इसके बाद ही जिला प्रशासन चैन की सांस लेगा।”
कंडियाना वासियों ने विस्थापन का अनुरोध किया, जिस पर डीएम ने विस्थापन प्रक्रिया प्रारंभ करने हेतु समिति गठित कर अधिकारियों को निर्देश दिए।
ग्रामीणों की शिकायत पर डीएम ने तत्काल कंडियाना में कैंप लगाने के आदेश दिए। राशन कार्ड में नाम न चढ़ने जैसी समस्याओं का समाधान कल लगने वाले विशेष शिविर में किया जाएगा।
डीएम ने विभागीय अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्र में ही कैंप कर समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए। भवन, भू-कटाव, फसल क्षति और सिंचाई नहरों के आकलन की जिम्मेदारी तहसीलदार सदर को सौंपी गई है। साथ ही कृषि, उद्यान, पशुपालन और पीडब्लूडी विभाग को आज ही क्षति आकलन रिपोर्ट प्रस्तुत कर मुआवजा वितरण सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए।
सड़क की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने डीएम से शिकायतें भी दर्ज कराई, जिस पर उन्होंने विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
