नारसन सीएचसी में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान का शुभारम्भ

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


हरिद्वार, 22 सितम्बर। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) नारसन में सोमवार को ‘स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार’ अभियान का शुभारम्भ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया। इस अवसर पर गन्ना समिति लिब्बरहेड़ी की अध्यक्ष श्रीमती नीशू राठी और श्री सुशील राठी भी उपस्थित रहे।

अभियान के अंतर्गत आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने लोगों को स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान कीं। शिविर में विकलांगता प्रमाण पत्र वितरण, रक्तदान शिविर और विभिन्न रोगों की जाँच की गई।

शिविर में डॉ. मनोज द्विवेदी (अस्थि रोग विशेषज्ञ), डॉ. राजकेश पाण्डेय (नेत्र सर्जन) और डॉ. राजीव रंजन तिवारी (मनोचिकित्सक) द्वारा विकलांगता शिविर का संचालन किया गया, जिसमें 25 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

इसके अलावा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. पृथा चौधरी, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. शिखा सिंह, जनरल सर्जन डॉ. श्रद्धा मिश्रा, दंत चिकित्सक डॉ. विशाखा व डॉ. कनिका शर्मा तथा पैथोलॉजिस्ट डॉ. सचिन चौहान ने मरीजों का इलाज किया। इस दौरान जनरल सर्जरी में 50, बाल रोग में 15, दंत रोग में 17 और स्त्री रोग में 43 मरीजों का उपचार हुआ, जबकि रक्तदान शिविर में 5 लोगों ने रक्तदान किया।

शिविर में कुल 470 मरीजों का पंजीकरण हुआ, जिन्हें एक्स-रे, एएनसी, आरकेएसके, दंत रोग, बाल रोग और विकलांग प्रमाण पत्र जैसी सेवाओं का लाभ मिला।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया यह अभियान देश के स्वास्थ्य क्षेत्र में नई क्रांति लाएगा। उन्होंने नारसन सीएचसी की चिकित्सा सेवाओं की सराहना की और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के. सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अचिन्तन गर्ग, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अलका तोमर व डॉ. उसमान, फार्मेसी अधिकारी श्री अमरीश व कमलेश सहित विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें