दून पुस्तकालय में साइबर सुरक्षा व अपराध पर जागरूकता कार्यशाला

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें


देहरादून, 22 सितंबर। दून पुस्तकालय एवं शोध केन्द्र में सोमवार को फाइंडफिन फाउंडेशन की ओर से साइबर स्वच्छता, साइबर सुरक्षा एवं साइबर अपराध जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रतिभागियों को सुरक्षित डिजिटल व्यवहार अपनाने, साइबर अपराधों से बचाव एवं शिकायत दर्ज कराने के तरीकों के प्रति जागरूक करना रहा।

सत्र में प्रशिक्षक के रूप में फाइंडफिन फाउंडेशन के संस्थापक एवं मास्टर ट्रेनर (सी-डेक, नोएडा) तथा साइबर एम्बेसडर (सी-डेक, हैदराबाद) बिनोद डोभाल ने प्रतिभागियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आजकल साइबर अपराधी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक जैसे डीपफेक और वॉइस क्लोनिंग का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे साइबर ठगी के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

उन्होंने चेताया कि कमज़ोर पासवर्ड, संदिग्ध लिंक और असुरक्षित नेटवर्क का उपयोग हमें साइबर अपराध का शिकार बना सकता है। कार्यशाला में सोशल मीडिया पर सावधानियां, ऑनलाइन शॉपिंग व बैंकिंग से जुड़े खतरे, एआई व डीपफेक फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट, साइबर स्लेवरी, जॉब फ्रॉड, मैट्रिमोनियल फ्रॉड और कार्ड धोखाधड़ी जैसे मामलों से बचाव की जानकारी साझा की गई। साथ ही उन्होंने प्रतिभागियों को बताया कि साइबर अपराध की शिकायतें डायल 1930 या वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर दर्ज की जा सकती हैं।

यह कार्यक्रम इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय, भारत सरकार की सूचना सुरक्षा शिक्षा एवं जागरूकता परियोजना के अंतर्गत चल रहे राष्ट्रीय अभियान स्टे सेफ ऑनलाइन का हिस्सा रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत में दून पुस्तकालय के प्रोग्राम एसोसिएट चन्द्रशेखर तिवारी ने अतिथि वक्ता और प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता आज की आवश्यकता है और इस तरह की कार्यशालाएं युवाओं व समाज के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होंगी।

फाइंडफिन फाउंडेशन समाज को वित्तीय रूप से साक्षर, सुरक्षित और सशक्त बनाने के लिए निरंतर काम कर रहा है। अब तक संस्था 15,000 से अधिक छात्रों, शिक्षकों और पेशेवरों को साइबर सुरक्षा एवं वित्तीय साक्षरता की दिशा में प्रशिक्षित कर चुकी है।

कार्यक्रम में दून पुस्तकालय एवं फाउंडेशन के कई सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें सुन्दर सिंह बिष्ट, डॉ. पंकज नैथानी, डॉ. वी.के. डोभाल, योगिता थपलियाल, गीतांजलि भट्ट, रम्मन कुमार, साक्षी, वाई.एस. नेगी, आलोक सरीन, पी.बी. सिंह, राकेश कुमार, अनिल, विजय बहादुर, अवतार सिंह आदि शामिल रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें