
देहरादून, 21 सितम्बर ।
आपदा प्रभावित गांव फुलेत और छमरौली के ग्रामीणों से किया गया जिलाधिकारी का वादा आज पूरा हुआ। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष निर्देशों पर जिलाधिकारी सविन बंसल ने दोनों गांवों में सितंबर माह का खाद्यान्न हैली से भिजवाया।
करीब 1500 की आबादी वाले इन गांवों तक हाल ही में जिलाधिकारी स्वयं 12 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचे थे और प्रभावितों की व्यथा जानने के बाद खाद्यान्न उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था। मुख्यालय लौटते ही उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए खाद्यान्न पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की।
डीएम के आदेश पर अपर सिटी मजिस्ट्रेट अपूर्वा सिंह के नेतृत्व में हैली से खाद्यान्न भेजा गया। वहीं, ग्राउंड जीरो पर तैनात स्पेशल तहसीलदार चमन सिंह ने खाद्यान्न प्राप्त कर प्रभावित परिवारों तक वितरण का कार्य शुरू किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रभावितों को हर संभव सहायता युद्धस्तर पर पहुंचाई जा रही है। जिलाधिकारी ने भी ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि राहत कार्य निरंतर जारी रहेंगे और किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।









