बनबसा (चम्पावत)18 सितंबर। थानाध्यक्ष बनबसा सुरेन्द्र कोरंगा ने नागरिकों को सावधान करते हुए ऑनलाइन शॉपिंग रिफंड के नाम पर होने वाली साइबर धोखाधड़ी को लेकर एडवाइजरी जारी की है।
थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया कि हाल ही में साइबर अपराधी ई-कॉमर्स कंपनियों और कूरियर सर्विस के नाम पर कॉल ,मैसेज करके रिफंड का झांसा दे रहे हैं। इस बहाने लिंक या एपीके फाइल भेजकर लोगों के मोबाइल में फर्जी ऐप इंस्टॉल करवा लिए जाते हैं। इसके बाद अपराधी बैंक डिटेल, ओटीपी आदि चुरा कर खातों से रुपये उड़ा लेते हैं। उन्होंने बचाव के उपाय बताते हुए कहा किअनजान लिंक या एपीके फाइल डाउनलोड न करें।किसी भी संदिग्ध कॉल,मैसेज पर भरोसा न करें।रिफंड के लिए ओटीपी, बैंक डिटेल या पासवर्ड साझा न करें।
केवल आधिकारिक वेबसाइट ,ऐप से ही ऑनलाइन लेन-देन करें।मोबाइल में एंटीवायरस रखें। आनलाइन साइबर फ्रॉड होने पर तुरंत बैंक से संपर्क कर कार्ड ,खाता ब्लॉक कराएँ। पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराएँ।राष्ट्रीय साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें। थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस कभी भी फोन पर व्यक्तिगत या बैंकिंग जानकारी नहीं मांगती। नागरिकों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें।








