टनकपुर पावर स्टेशन में निःशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर का आयोजन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

टनकपुर 18 सितंबर। टनकपुर पावर स्टेशन के चिकित्सालय परिसर, बनबसा में

मैक्स अस्पताल, नई दिल्ली के सहयोग से एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा जाँच शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन पावर स्टेशन प्रमुख ऋषि रंजन आर्य ने किया। इस अवसर पर सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

जनसमूह को संबोधित करते हुए ऋषि रंजन आर्य ने कहा कि पावर स्टेशन में नियमित रूप से चिकित्सा शिविर आयोजित कर विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से इन सेवाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की।

शिविर में मैक्स अस्पताल से आए हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव अग्रवाल और हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अखिलेश यादव ने मरीजों की जांच कर आवश्यक परामर्श दिए। इस आयोजन में पावर स्टेशन चिकित्सक डॉ. जिशु एवं अस्पताल टीम का विशेष योगदान रहा।

पावर स्टेशन कार्मिकों एवं उनके परिजनों, केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं, सीआईएसएफ के जवानों और स्थानीय नागरिकों ने शिविर का लाभ उठाया। कुल 33 लोगों की चिकित्सा जांच कर चिकित्सकों ने स्वास्थ्य संबंधी सुझाव प्रदान किए।

इसके साथ ही पावर स्टेशन के रिद्दम हॉल में स्वास्थ्य जागरूकता सत्र (हेल्थ टॉक) भी आयोजित किया गया, जिसमें कार्मिकों ने चिकित्सकों से अपनी स्वास्थ्य संबंधी जिज्ञासाओं पर चर्चा की।

Leave a Comment

और पढ़ें