दून पुलिस ने चोरी की घटना का किया खुलासा, अभियुक्त गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून, 16 सितम्बर। दून पुलिस ने डोईवाला क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का सफलतापूर्वक खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई ज्वैलरी भी बरामद कर ली, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपये आंकी गई है।
28 अगस्त को कस्बा डोईवाला स्थित पीएनबी वाली गली निवासी नीलम बजाज ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने अभूषण चोरी कर लिए। मामले में थाना डोईवाला पर मुकदमा दर्ज किया गया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई।

पुलिस टीम ने 15 सितम्बर को भानियवाला फ्लाईओवर पर चेकिंग के दौरान आरोपी महेन्द्र उर्फ मामचन्द पुत्र रामप्रसाद, निवासी मोतीपुरा, थाना बारामिल शरण, जिला अजमेर (राजस्थान), उम्र 28 वर्ष को चोरी की गई ज्वैलरी के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस टीम उपनिरीक्षक सुमित चौधरी, चौकी प्रभारी जॉली ग्रांट उपनिरीक्षक जयवीर सिंह, हेड कांस्टेबल राजीव कुमार, कांस्टेबल कुलदीप, मनोज कुमार एस ओजी, सोनी कुमार एस ओ जी शामिल थे।

Leave a Comment

और पढ़ें