स्वास्थ्य महाकुंभ में सीएम और जनप्रतिनिधि होंगे शामिल: डॉ. धन सिंह रावत

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

देहरादून, 15 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक प्रदेशभर में ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ के अंतर्गत वृहद स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इन शिविरों का शुभारम्भ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 17 सितम्बर को राजकीय दून मेडिकल कॉलेज में आयोजित मेगा हेल्थ कैम्प से करेंगे।

चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य के सभी मेडिकल कॉलेजों, जिला एवं उप जिला अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों और आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में एक साथ स्वास्थ्य शिविर शुरू होंगे। इन शिविरों में महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण, परामर्श, निःक्षय मित्र पहल, रक्तदान और अन्य स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी।

डॉ. रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के साथ वे स्वयं, टिहरी सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह और अन्य जनप्रतिनिधि दून मेडिकल कॉलेज के मेगा शिविर में मौजूद रहेंगे। इसी तरह विभिन्न जिलों के सांसद, मंत्री, विधायक, मेयर, जिला पंचायत अध्यक्ष और स्थानीय जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में आयोजित स्वास्थ्य शिविरों में प्रतिभाग करेंगे।

उन्होंने बताया कि शिविरों की मॉनिटरिंग जनपद स्तर पर जिलाधिकारी करेंगे, जबकि प्रदेश स्तर पर स्वास्थ्य सचिव और विभागीय अधिकारी जिम्मेदारी निभाएंगे। उन्होंने कहा कि यह स्वास्थ्य महाकुंभ आमजन को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के साथ-साथ सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति सकारात्मक धारणा विकसित करेगा।

Leave a Comment

और पढ़ें