सीमा जागरण मंच की बैठक, बॉर्डर क्षेत्र में ग्राम सुरक्षा टोली बनाने पर जोर

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

चंपावत 15 सितंबर ।सीमा जागरण मंच की ओर से संघ कार्यालय मादली में विभिन्न क्षेत्रों के प्रबुद्ध जनों के साथ परिचय बैठक आयोजित की गई। बैठक में अवैध घुसपैठ, मानव तस्करी, ड्रग्स, अवैध हथियार, नकली मुद्रा और अवैध व्यापार जैसी गतिविधियों पर रोकथाम की आवश्यकता पर बल दिया गया।

प्रांत संगठन कर्ता आशीष वाजपेयी ने कहा कि बॉर्डर क्षेत्र पर रहने वाला प्रत्येक नागरिक राष्ट्र का सिपाही है। मंच समाज की भागीदारी बढ़ाकर ग्राम सुरक्षा टोली का निर्माण करेगा ताकि स्थानीय लोग सजग और जागरूक रहकर भारतीय सुरक्षा एजेंसियों का सहयोग कर सकें। उन्होंने बताया कि प्रत्येक गांव में राष्ट्र पहरियों की टोली खड़ी की जाएगी, जिससे सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी।

बैठक में गोविंद सावंत, लोकमान सिंह, आनंद सिंह, विकास सिंह, राजू अधिकारी, प्रकाश पांडेय और भानु प्रताप तड़ागी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें